Lipik Sangh: नवा रायपुर में महापंचायत: प्रदेशभर से पहुंचें लिपिको ने सरकार को दिखाई ताकत
1 min readLipik Sangh: रायपुर। छत्तीगसढ़ के लिपिक वर्गीय कर्मचारियों ने आज प्रदेश की राजधानी नवा रायपुर में प्रदर्शन किया। छत्तीसगढ़ लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ के आह्वान पर नवा रायपुर पहुंचे प्रदेशभर के लिपिकों ने नारेबाजी करते हुए मंत्रालय के सामने प्रदर्शन किया।
इस दौरान छत्तीसगढ़ कर्मचारी- अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा सहित अन्य संगठनों के नेता भी उनके समर्थन में प्रदर्शन में शामिल हुए। इस आंदोलन को महापंचायत का नाम दिया गया था।
Lipik Sangh: छत्तीसगढ़ लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ के अनुसार नवा रायपुर में हुए इस प्रदर्शन में विभिन्न जिलों के करीब 8 हजार लिपिक शामिल हुए। प्रदेशभर से आए लिपिकों ने नवा रायपुर में विशाल रैली निकाली और नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।अभनपुर तहसीलदार टीआर साहू ने आंदोलकारी लिपिकों के पास आकर उनका ज्ञापन प्राप्त किया।
Lipik Sangh: जानिये…क्या है लिपिकों की मांगें
प्रदेशभर से प्रदर्शन करने नवा रायपुर पहुंचें लिपिक पदनाम परिवर्तन की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही उनकी मांगों में वेतनमान सुधार भी शामिल हैं। प्रदर्शन के बाद लिपिक संघ के प्रदश अध्यक्ष रोहित तिवारी के नेतृत्व में रैली निकाली गई, जो इंद्रावती भवन (संचालनालय) से महानदी भवन (मंत्रालय) तक गई। महानदी भवन के सामने लिपिकों ने जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया।
ये लोग हुए प्रदर्शन में शामिल Lipik Sangh:
प्रदर्शन में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा, संचनालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष जय साहू, कार्यकारी अध्यक्ष संतोष वर्मा, जगदीप बजाज, सोनाली तिर्की भी शामिल हुए।
वहीं संघ की तरफ से सुदामा ठाकुर, धीरेन्द्र उपाध्याय, इकबाल अंसारी रमेश तिवारी मनीष श्रीवास्तव, नारायण मौर्य, जगदीश खरे, पी पी एस राठौर अनुरंजन देव, राजकूमार मंडावी सुरेंद्र ठाकुर, पियूष कौशिक, जवाहर यादव, सुनिल यादव सूर्य प्रकाश कश्यप,अमितेश तिवारी, विषाल वैभव, अभिलेख सिंह अनुराधा आर्या ज्योति सोनी राखी कौशिक, विकास कश्यप, विभोर चतुर्वेदी सहित विभिन्न जिलों से आय लगभग 8000 लिपिक शामिल थे।