March 3, 2025

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

Liquor price छत्‍तीसगढ़ में शराब प्रेमियों के लिए अच्‍छी खबर: 40 से तीन हजार रुपये तक सस्‍ती हुई शराब

Liquor price छत्‍तीसगढ़ में शराब प्रेमियों के लिए अच्‍छी खबर: 40 से तीन हजार रुपये तक सस्‍ती हुई शराब

Liquor price  रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के शराब प्रेमियों के लिए अच्‍छी खबर है। राज्‍य कैबिनेट ने आज नई आबकारी नीति को मंजूरी देने के साथ ही शराब पर लगने वाले अतिरिक्‍त टैक्‍स को समाप्‍त करने का फैसला किया है। सरकार का दावा है कि इस फैसले ने शराब की कीमतों में कमी आएगी और इससे दूसरे राज्‍यों से अवैध रुप से शराब आना बंद हो जाएगा।

अफसरों ने बताया कि पड़ोसी राज्‍यों की तुलना में छत्‍तीसगढ़ में आंग्रेजी शराब के कई ब्रांड महंगे हैं क्‍योंकि पड़ोसी राज्‍यों की तुलना में यहा उन ब्रांडों पर टैक्‍स ज्‍यादा है। अफसरों ने बताया कि राज्‍य कैबिनेट की आज हुई बैठक में प्रदेश की नई आबाकारी नीति में को मंजूरी दी गई है। राज्‍य में 2025-26 में वहीं आबकारी नीति लागू रहेगी, जो वर्तमान में लागू है। कैबिनेट ने मौजूदा आबकारी नीति को ही जारी रखने का फैसला किया है।

Liquor price  जानिए कितनी सस्‍ती हो जाएगी शराब

नई आबकारी नीति को मंजूरी के साथ ही विष्‍णुदेव साय सरकार ने शराब पर वसूले जा रहे 9.5 प्रतिशत अतिरिक्‍त टैक्‍स को भी खत्‍म करने का फैसला किया है। इससे विदेशी शराब, विशेष कर मीडियम रेंज और उच्च रेंज की शराब के चिल्‍हर दरों में कमी आएगी। इसका सबसे बड़ा फायदा दूसरे राज्‍यों से शराब की स्मगलिंग पर रोक लगेगी। इस अतिरिक्त शुल्क में कमी से विभिन्न रेंज की विदेशी शराब के दाम में लगभग 40 से तीन हजार रुपये प्रति बोतल तक की कमी आने की संभावना है।

Liquor price  पदोन्‍नति में छूट देने का फैसला

राज्‍य कैबिनेट की आज मंत्रालय में हुई बैठक में मंत्रिमंडल ने उप पंजीयक के पदों पर पदोन्‍नति में छूट देने का फैसला किया है। यह छूट एक बार के लिए दी जा रही है। मंत्रालय में मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय की अध्‍यक्षता में हुई बैठक में कई महत्‍वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। कैबिनेट के फैसलों की पूरी जानकारी के लिए यहां क्किल करें

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .