April 5, 2025

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

CG राज्योत्सव के चीफ गेस्ट की सूची, जानिए किस जिले में कौन होगा मुख्य अतिथि

Alankaran Puraskaar: छत्तीलसगढ़ राज्यश अलंकरण पुरस्काधरों की घोषणा, 36 श्रेणियों में प्रदेश, देश और विदेश की इन विभूतियों को मिलेगा सम्मा न

CG रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना का उत्सव इस बार जिला मुख्यालयों मे 5 नवंबर को होगा। सभी जिला मुख्यालयों में होने वाले मुख्य समारोह के लिए राज्य सरकार ने मुख्य अतिथियों का नाम तय कर दिया है।

CG समान्य प्रशासन विभाग ने आज इसकी सूची जारी कर दी है। राज्य सरकार के मंत्री, केंद्रीय राज्य मंत्री, संसद और वरिष्ठ विधायकों को मुख्य अतिथि बनाया गया है।स्पीकर डॉ रमन सिंह का नाम भी मुख्य अतिथियों की सूची में शामिल है। डॉ रमन को उनके निर्वाचन जिला राजनांदगांव का मुख्य अतिथि बनाया गया है।

रायपुर विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर तोखन साहू, संघ राज्य मंत्री

बिलासपुर अरूण साव, उप मुख्यमंत्री

बस्तर विजय शर्मा, उप मुख्यमंत्री

राजनांदगांव डॉ. रमन सिंह, विधानसभा अध्यक्ष

सरगुजा रामविचार नेताम, मंत्री

महासमुंद दयालदास बघेल, मंत्री

दुर्ग केदार कश्यप, मंत्री

कोरबा लखन लाल देवांगन, मंत्री

बलौदाबाजार-भाटापारा श्याम बिहारी जायसवाल, मंत्री

जांजगीर-चांपा ओ.पी. चौधरी, मंत्री

बलरामपुर-रामानुजगंज लक्ष्मी राजवाड़े, मंत्री

सारंगढ़-बिलाईगढ़ टंकराम राम वर्मा, मंत्रीगरियाबंद बृजमोहन अग्रवाल, सांसद

बालोद विजय बघेल, सांसद

खैरागढ़-गंडई-छुईखदान संतोष पाण्डेय, सांसद

जशपुर चिंतामणी महाराज, सांसद

बेमेतरा रूपकुमारी चौधरी, सांसद

रायगढ़ राधेश्याम राठिया, सांसद

सक्ति कमलेश जांगड़े, सांसद

दंतेवाड़ा महेश कश्यप, सांसद

कांकेर भोजराज नाग, सांसद

नारायणपुर देवेन्द्र प्रताप सिंह, सांसद

मुंगेली पुन्नु लाल मोहले, विधायक

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही धरमलाल कौशिक, विधायक

कबीरधाम अमर अग्रवाल, विधायक

धमतरी अजय चन्द्राकर, विधायक

कोरिया रेणुका सिंह, विधायक

सूरजपुर भैया लाल राजवाड़े, विधायक

कोण्डागांव लता उसेंडी, विधायक

बीजापुर विकम उसेंडी, विधायक

मोहला-मानपुर-अं.चौकी राजेश मूणत, विधायक

सुकमा किरण देव, विधायक

Copyright © All rights reserved. | Powered By : Simpli Life