Lithium Mine कटघोरा स्थित देश के पहले लिथियम खदान का ठेका, यह कंपनी करेगी खनन

Lithium Mine रायपुर। छत्तीसगढ़ के कटघोरा स्थित लिथियम खदान का ठेका दे दिया गया है। यह देश का पहला लिथियम खदान होगा। इस खदान से लिथियम का उत्पान शुरू होने से देश में लिथियम वाली ईवी गाडिय़ों की कीमत पर बड़ असर पड़ सकता है। शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मौजूदगी में खदान के लिए उच्चतम बोली लगाने वाली कंपनी को ठेका जारी कर दिया गया है। अफसरों ने बताया कि कटघोरा स्थित देश के पहले लिथियम खदान का ठेका माईकी साउथ माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड को मिला है। कंपनी को 76.05 प्रतिशत की उच्चतम बोली के साथ आवंटित किया गया है।
Lithium Mine टिन खदानों के लिए केंद्र सरकार जारी करेगी टेंडर
मंत्रालय में मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री की मौजूदगी में हुई बैठक में केंद्र व राज्य सरकार के अफसर भी मौजूद थे। इस दौरान चार लौह अयस्क खदानों के प्रीफर्ड बिडर आदेश सफल बोलीदाताओं को दिया गया। इसके साथ ही टिन खनिज के तीन भौमिकी प्रतिवेदन ई-नीलामी के माध्यम से आवंटन के लिए केंद्रीय कोयला मंत्रालय को सौंपा गया है।
Lithium Mine अफसरों ने बताया कि टिन सामरिक महत्व का खनिज की श्रेणी में आता है। खनिज अधिनियम के तहत इसके आवंटन का अधिकार केंद्र सरकार को है। इसीलिए तीनों खदानों की नीलामी की जिम्मेदारी केंद्रीय कोयला मंत्रालय को दिया गया है।
बता दें कि बस्तर संभाग के ग्राम नेरली (दंतेवाड़ा) ग्राम कुमा कोलेंग, (सुकमा) और ग्राम कुमा कोलेंग, (सुकमा व बस्तर) शामिल हैं।इसके साथ ही ई-ऑक्शन के जरिए से दंतेवाड़ा और कांकेर जिला में चार लौह अयस्क खदान के लिए उच्चतम बोलीदाताओं आर्सेलर मित्तल, रूंगटा संस और सागर स्टोन को आवंटित किया गया है।
जानिए..छत्तीसगढ़ का खनिज राजस्व कितना है
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री के सचिव पी.दयानंद ने बताया कि इस वर्ष मार्च में समाप्त हुए वित्तीय वर्ष के दौरान राज्य सरकार को खनिज से करीब 14,195 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। दयानंद ने बताया कि खनिज से प्राप्त राजस्व राज्य की कुल आय का 23 प्रतिशत है। वहीं राज्य की जीएसपीडी में इसका योगदान 11 प्रतिशत है।