December 5, 2024

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

Mahatari shakti: नई योजना: सरकार महिलाओं को देगी 25 हजार रुपये का लोन, वित्‍त मंत्री ने लांच किया एप

Mahatari shakti: छत्तीससगढ़ सरकार की नई योजना, महिलाओं को मिलेगा 25 हजार का लोन, वित्त मंत्री ने लांच किया एप

Mahatari shakti: रायपुर। महिला सशक्‍तीकरण की दिशा एक और पहल करते हुए छत्‍तीसगढ़ की विष्‍णुदेव साय सरकार ने राज्‍य की महिलाओं के लिए नई योजना शुरू की है। इसे महतारी शक्ति ऋण योजना नाम दिया गया है।

वित्‍त मंत्री ओपी चौधरी ने अपने निवास कार्यालय में इस योजना के मोबाइल एप ‘महतारी शक्ति ऋण योजना’ को लांच किया। इस योजना के तहत छत्‍तीसगढ़ की महिलाओं को बिना किसी औपचारिकता के 25 हजार रुपये तक ऋण मिलेगा। एप लांचिंग के कार्यक्रम में छत्‍तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के चेयरमैन विनोद अरोरा भी उपस्थित थे।

वित्‍त मंत्री ओपी चौधरी ने महतारी शक्ति ऋण योजना को प्रदेश की माताओं और बहनों को आर्थिक रुप से सशक्‍त बनाने की दिशा में महत्‍वपूर्ण कदम बताया। उन्‍होंने कहा कि प्रदेश सरकार महिला सशक्‍तीकरण की दिशा में लगातार काम कर रही है।

Mahatari shakti: जानिए.. किन महिलाओं को‍ मिलेगा महतारी शक्ति ऋण योजना का लाभ

महतारी शक्ति ऋण योजना का लाभ विष्‍णुदेव साय सरकार की महतारी वंदन योजना में शामिल महिलाओं को मिलेगा। ग्रामीण बैंक के चेयरमैन विनोद अरोरा ने बताया कि महतारी वंदन योजना में शामिल महिलाओं को बिना किसी औपचारिकता के 25 हजार रुपये तक ऋण मिलेाग। उन्‍होंने बताया कि महतारी वंदन योजना में शामिल ऐसी महिलाएं जिनका खात ग्रामीण बैंक की किसी भी शाखा में है, वे इस योजना में लोन लेने के लिए पात्र होंगी।

Mahatari shakti: जानिए.. महतारी शक्ति ऋण योजना में किस काम के लिए मिलेगा ऋण

महतारी शक्ति ऋण योजना के तहत महिलाओं को स्‍वरोजगार प्रारंभ करने के लिए लोन दिया जाएगा। लोन की अधिकतम राशि 25 हजार रुपये है। इसके लिए महिलाओं को किसी भी तरह की औपचारिकता पूरी नहीं करनी पड़ेगी। इस योजना के जरिये राज्‍य सरकार महिलाओं विशेष रुप से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं को आर्थिक रुप से आत्‍मनिर्भर बनाने का प्रयास करेगी।

बता दें कि राज्‍य सरकार की तरफ से महतारी वंदन योजना के तहत पहले ही प्रदेश की करीब 70 लाख महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है। इस योजना के तहत महिलाओं के खाते में अब तक करीब 10 हजार रुपये पहुंच चुका है।

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .