प्रमुख खबरें

Mahatari Vandan महतारी वंदन के लिए नए आवेदन की प्रक्रिया: विधानसभा में मंत्री लक्ष्‍मी राजवाड़े ने बताया…

Mahatari Vandan  रायपुर। छत्‍तीसगढ़ की विष्‍णुदेव साय की गेमचेंजर महतारी वंदन योजना को लेकर आज फिर विधानसभा में सवाल- जवाब हुआ। कांग्रेस के अलट श्रीवास्‍तव ने आज प्रश्‍नकाल में इस पर सवाल किया। उन्‍होंने पूछा कि योजना के लिए नए आवेदन की प्रक्रिया कब से शुरू होगी।

अटल श्रीवास्तव ने सवाल किया कि प्रदेश में कितनी महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ प्राप्त हो रहा है? महतारी वंदन योजना प्राप्त करने की पात्रता क्या थी और किस अंतिम अवधि से विवाहित महिलाओं को आवेदन हेतु पात्र माना गया है? उन्‍होंने यह भी पूछा कि क्या शेष महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ प्राप्त होगा ?  अगर होगा तो कब से होगा और नए आवेदन की प्रक्रिया कब से प्रारंभ होगी?

भविष्‍य निधि के लिए नई ब्‍याज दर तय, वित्‍त विभाग ने जारी किया आदेश

Mahatari Vandan  इस पर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने बताया कि प्रदेश में जनवरी 2025 की स्थिति में महतारी वंदन योजना अंतर्गत आवेदन करने वाली कुल 6969399 महिलाएं योजना का लाभ लिए जाने हेतु पात्र थी, जिन्हें भुगतान अनुमोदित किया गया है। महतारी वंदन योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए हितग्राहियों के पात्रता और अपात्रता के लिए मापदंड तय है। 20 फरवरी 2024 तक आमंत्रित किए गए आवेदन के प्रकरणों में कैलेंडर  वर्ष अर्थात 01 जनवरी 2024 को 21 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाली तथा पात्रता और अपात्रता संबंधी मापदंड को पूरा करने वाली विवाहित महिलाओं को पात्र माना गया है।  महतारी वंदन योजना से विभाग के आंकलन अनुसार सभी पात्र महिलाओं को लाभ दिया जा रहा है। नए हितग्राहियों को शामिल किए जाने के लिए प्रक्रिया प्रारंभ नहीं की गई है, अतः निश्चित समय सीमा बताया जाना संभव नहीं है।

Mahatari Vandan  अन्‍य पेंशन योजना का लाभ प्राप्‍त कर रही महिलाओं को लेकर सवाल

अटल श्रीवास्‍तव के ही पूरक प्रश्‍न के उत्‍तर में मंत्री ने बताया कि वृद्धा पेंशन समेत इस तरह की अन्‍य पेंशन योजना का लाभ प्राप्‍त कर रही महिलाओं को अंतर की राशि का भुगतान किया जा रहा है।

Back to top button