November 23, 2024

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

Mahatari Vandan: मतदारी वंदन योजना का पैसा नहीं आया तो ऐसे करें शिकायत

1 min read

Mahatari Vandan: रायपुर। छत्‍तीगसढ़ की विष्‍णुदेव साय के नेतृत्‍व वाली बीजेपी सरकार राज्‍य की महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये दे रही है। इस योजना का नाम महतारी वंदन (Mahatari Vandan) है। विधानसभा चुनाव 2024 के दौरान बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में इसका वादा किया था। राज्‍य की सत्‍ता में आते ही सरकार ने इस योजना की शुरुआत की। इस योजना की शुरुआत मार्च में की गई। अब तक योजना के तहत 5 किस्‍त जारी किया जा चुका है।

Mahatari Vandan: बैंक खाते में नहीं पहुंचा जुलाई का पैसा

प्रदेश की सैकड़ों महिलाएं जुलाई में योजना की किस्‍त नहीं मिलने की शिकायत कर रही हैं। जबकि इससे पहले 4 महीने तक उन्‍हें हर महीने राशि प्राप्‍त हुई है। महिलाओं का कहना है कि जुलाई का किस्‍त उनके बैंक खातों में नहीं आया है। इस महीने राशि क्‍यों नहीं आई, यह बैंक वाले नहीं बता पा रही है।  हम आपको बात रहे हैं कि इस योजना के संबंध में हर जानकारी आप घर बैठे प्राप्‍त कर सकते हैं।

जानिये..कैसे घर बैठे प्राप्‍त कर सकते हैं Mahatari Vandan योजना की पूरी जानकारी

महतारी वंदन योजना के लिए राज्‍य सरकार ने एक वेबसाइट बना रखा है। https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/ यहां क्लिक करके भी आप इस वेबसाइट पर जा सकते हैं।  इस वेबसाइट पर योजना की पूरी जानकारी है। योजना की पात्र महिलाओं की सूची से लेकर अब तक जारी किस्‍त की पूरी जानकारी इस वेबसाइट से हासिल कर सकते हैं। किस्‍त प्राप्‍त नहीं होने की शिकातय के साथ ही नया आवदेन भी इसी वेबसाइट से कर सकते हैं।

कैसे पता करें राशि आई है या नहीं

महतारी वंदन योजना की अब तक कितनी किस्‍त किसी महिला के खाते में आया है, यह इस बेबसाइट के जरिये आन लाइन देखा जा सकता है। इसके लिए आपके इस वेबसाइज पर जाना होगा। अगर आपने मोबाइन फोन पर यह साइट खोला है तो कोने में तीन सफेद लाइन दिखाई देगी। वहां टच करते ही आवेदन एवं भुगतान की स्थिति का विकल्‍प दिखेगा। उस लिंक को क्लिक करनके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर और नीचे दिख रहे अंकों निर्धारित स्‍थान पर दर्ज करके सबमिट का बजट दबाना होगा। इसके बाद पूरी डिटेल आपके सामने आ जाएगा।

महतारी वंदन की किस्‍त नहीं आई तो कैसें करें शिकायत

महतारी वंदन योजना की किस्‍त नहीं आई तो इसी वेबसाइट पर चौथे नंबर का विकल्‍प है शिकायत करें। शिकायत करने के लिए इस विकल्‍प को चुनते ही सामने जो स्क्रिन आएगा उसमें लाभार्थी क्रमांक या मोबाइल नंबर के साथ आधार नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद दिए गए 4 अंकों को दर्ज करने के बाद सब्मिट का बजट दबाए। इसके बाद मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा। ओटीपी वेबसाइट  पर दर्ज करते ही एक नया फार्म खुल जाएगा।  उसमें आप अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

ऐसे जाने शिकायत की स्थिति

शिकायत की स्थिति जानने के लिए अलग विकल्‍प को चुनना होगा। इस विकल्‍प को चुनते ही फिर एक नया विंडो खुल जाएगा। वहां मोबाइल नंबर और आधार नंबर डालने के बाद आपको आपे की शिकायत की स्थिति पता चल जाएगी। 

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .