Mausam मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जानिए..आज कैसा रहेगा छत्तीसगढ़ का मौसम

Mausam रायपुर। छत्तीसगढ़ में मार्च की शुरुआत में ही गर्मी ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है। राज्य के अधिकांश हिस्सों में तेज गर्मी लोगों को बेचैन कर रही है। इस बीच मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है।
मध्य छत्तीसगढ़ में हीट वेव की चेतावनी
मौसम विभाग ने मध्य छत्तीसगढ़ के मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है। रायपुर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से जारी इस अलर्ट में राज्य के मध्यम क्षेत्र में गर्म हवा चलने की चेतावनी दी गई है। बीते दो दिनों से रायपुर और आसपास के क्षेत्रों में दोपहर में तेज गर्मी पड़ रही है।
अगले चौबीस घंटों में कैसा रहेगा छत्तीसगढ़ का मौसम
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार आज आमतौर पर पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इस दौरान उत्तरी और मध्य छत्तीसगढ़ के तापमान में एक से दो डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं दक्षिणी छत्तीसगढ़ के मौसम में किसी विशेष बदलाव की संभावना नजर नहीं आ रही है।
Mausam रायपुर और बिलासपुर सबसे गर्म
छत्तीसगढ़ में इस वक्त रायपुर और बिलासपुर सबसे गर्म स्थान बने हुए हैं। दोनों शहरों का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। आज इसके 40 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। दिन की तीखी धुप का असर हवा में मौजूद नमी पर पड़ रही है। सुबह की तुलना में शाम को हवा में नमी की मात्रा आधी से भी कम बच रही है। रायपुर में सुबह हवा में नमी की मात्रा करीब 50 प्रतिशत रह रही है, लेकिन शाम होने तक यह केवल 19 प्रतिशत रह जाती है। इसका असर रात के तापमान पर पड़ रहा है।
Mausam छत्तीसगढ़ के प्रमुख स्थानों का तापमान
रायपुर का अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम 23.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। बिलासपुर का तामपान 39 और 20.5, पेंड्रा का 37.5 और 19.2 डिग्री सेल्सिय रहा।