October 28, 2024

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

Mayali Dam: छत्‍तीगसढ़ के मयाली की सैर, जानिए..जशपुर के इस खुबसूरत पर्यटन स्‍थल को, मयाली कैसे पहुंचें, कहां रुकें

1 min read
Mayali Dam: छत्तीैगसढ़ के मयाली की सैर, जानिए..जशपुर के इस खुबसूरत पर्यटन स्थंल को, मयाली कैसे पहुंचें, कहां रुकें

Mayali Dam: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ को प्रकृति ने वो सब दिया है, जो किसी राज्‍य को हर तरह से संपन्‍न और खुबसूरत बना सकता है। छत्‍तीगसढ़ में सैकड़ों बेहद की आकर्षक पर्यटन स्‍थल हैं, लेकिन उनके बारे में बहुत कम ही लोग जानते हैं। छत्‍तीसगढ़ में सैकड़ों की संख्‍या में पर्यटन स्‍थल हैं, लेकिन लोग इनमें से कुछ के बारे में ही जानते हैं।

छत्‍तीसगढ़ के बेहद खुबसूरत पर्यटन स्‍थलों में एक नाम है मयाली। मयाली बेहद आकर्षक है, एक बार वहां जाने वाला बार-बार जाने की इच्‍छा करेगा। मयाली प्रकृति की गोद में बसे जशपुर में हैं। जशपुर मुख्‍यालय से महज 35 किलोमीटर दूर इस स्‍थान के बारे में बहुत कम ही लोग जाने हैं।

जानिए.. कैसे चर्चा में आया है मयाली

वर्षों से कुछ चुनिंदा लोगों के घुमने फिरने का यह स्‍थान मयाली छत्‍तीगसढ़ के मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव की वजह से ज्‍यादा चर्चा में आया है। विष्‍णुदेव जशपुर के ही रहने वाले हैं। उनके सीएम बनने के बाद जशपुर के विकास में तेजी आई है। मयाली को अब पर्यटन विभाग ने अपनी स्‍वदेश दर्शन योजना के दूसरे चरण में शामिल किया है।

Mayali Dam: जानिए.. कैसे पहुंच सकते हैं मयाली

मयाली जशपुर जिला मुख्‍यालय से 35 किलो मीटर और उप जिला मुख्‍यालय कुनकुरी से केवल 15 किलोमीटर की दूरी पर है। चराईडांड़- बगीचा राज्‍यमार्ग मयाली को कुनकुरी से जोड़ता है। जशपुर से दो राष्‍ट्रीय राज मार्ग गुजरते हैं। इसमें एनएच 78 और एनएच 43 शामिल है। दोनों राष्‍ट्रीय राज मार्ग जशपुर को छत्‍तीगसढ़ के साथ ही मध्‍य प्रदेश और झारखंड से भी जोड़ते हैं। बिलासपुर, अंबिकापुर और रांची एयरपोर्ट से जशपुर नजदीक है। रायगढ़ रेलवे स्‍टेशन सबसे नजदीकी रेलवे स्‍टेशन है।

जानिए. मयाली गांव के  विषय में

सरकारी रिपोर्ट के अनुसार प्रकृति की गोद में बसे मयाली गांव करीब 521 हेक्‍टेयर में फैला है। यह एक छोटा सा गांव हैं। गांव में करीब 150 घर हैं। यह गांव भंडारी मयाली ग्राम पंचायत का हिस्‍सा है। यह गांव कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र में आता है। लोकसभा क्षेत्र की बात करें तो इस गांव का प्रतिनिधित्‍व रायगढ़ लोकसभा के जरिये होता है।

Mayali Dam: जानिए.. मयाली में क्‍या है देखने लायक

मयाली एक नेचर कैंप है। पहाड़ों के बीच स्थित मयाली में बेलसोंगा डेम के साथ मधेश्‍वर पहाड़ है, जिसे एशिया का सबसे ऊंचा शिवलिंग माना जाता है। डेम में बोटिंग की भी सुविधा है। सरकार की तरफ से वहां टेंट हाउस बनाए गए हैं। डेम के किनारे स्थित इन टेंड हाउसों में रुकना बेहद रोमांचक अनुभव है। यह कई तरह के एडवेंचर किए जा सकते हैं। मयाली डेम का पानी इतना निर्मल और स्‍वच्‍छ है कि उसकी तरंगों की आवाज साफ सुनी जा सकती है।   पर्यटकों को आकर्षिक करने के लिए वहां कई झरने और प्राचीन मंदिर भी है।

Mayali Dam: कैक्‍टस गार्डन

मयाली का कैक्‍टस गार्डन भी अब चर्चा में आने लगा है। इस गार्डन को और विकसित किया जा रहा है। इस गार्डन में भारत में पाई जाने वाली कैक्‍टस की लगभग सभी प्रजातियों को लगाया गया है।

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .