January 10, 2025

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

BMS छत्तीसगढ़ निर्माण मजदूर महासंघ की बैठक, जिला इकाईयों के पुनर्गठन के साथ हुआ यह बड़ा फैसला

BMS छत्तीसगढ़ निर्माण मजदूर महासंघ की बैठक, जिला इकाईयों के पुनर्गठन के साथ हुआ यह बड़ा फैसला

BMS  रायपुर। भारतीय मज़दूर संघ से संबद्ध छत्तीसगढ़ निर्माण मजदूर महासंघ की प्रदेश पदाधिकारी बैठक बीएमएस के रायपुर के चंगोराभाटा  स्थित प्रदेश कार्यालय हुई। इस बैठक में मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ भारतीय मजदूर संघ की प्रदेश अध्यक्ष शोभा सिंहदेव कार्यकारी अध्यक्ष नरोत्तम धृतलहरे कंस्ट्रक्शन मजदूर महासंघ के प्रदेश महामंत्री प्रत्युष केशरी, जिला बीएमएस रायपुर के अध्यक्ष बृजेश मिश्रा और रायपुर जिला मंत्री परमेश्वर कन्नौजे शामिल हुए।

बैठक में अन्य पदाधिकारियों के साथ 22 जिले के प्रतिनिधि सम्मिलि हुए। जिला मंत्री कन्‍नौजे ने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से 30 जनवरी 2025 तक सभी जिला ईकाई का पुनर्गठन करने और निर्माण मजदूरों की समस्यायों को शासन स्तर पर निराकरण करने  को लेकर पूरे प्रदेश में आंदोलन करने की रूप रेखा बनाई गई।

BMS  यह भी पढ़‍िए- 13 जनवरी को फिर गरमाएगा बिजली मुख्‍यालय का माहौल

छत्‍तीसगढ़ पावर कंपनी मुख्‍यालय का माहौल फिर 13 जनवरी को गरमा सकता है। बिजली कर्मचारी महासंघ ने 13 जनवरी को आंदोलन का ऐलान कर रखा है। इससे पहले महासंघ की तरफ से 13 दिसंबर को भी प्रदर्शन किया जा चुका है। महासंघ किन मुद्दों को लेकर आंदोलन की तैयारी में है, जानने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़‍िए- एमपी वाले सौरभ शर्मा का छत्‍तीसगढ़ के अफसर से कनेक्‍शन

50 किलो सोना और 200 किलो से ज्‍यादा चांदी और करोड़ों रुपये नगदी बरामदगी की वजह से चर्चा में आए परिवहन विभाग के पूर्व सिपाही सौरभ शर्मा का छत्‍तीसगढ़ कनेक्‍शन सामने आया है। सौरभ के डॉक्‍टर पिता भी सरकारी सेवा में थे। उनके निधन के बाद ही सौरभ को अनुकंपा नियुक्ति मिली थी। आज ईडी भी सौरभ के घर पहुंची है। इस मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। सौरभ की माता जी का एक शपथ पत्र भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। सौरभ का छत्‍तीसगढ़ के किस अफसर के साथ किस तरह का कनेक्‍शन है, जानने के लिए यहां क्लिक करें

BMS यह भी पढ़‍िए- महासंघ के अरुण देवांगन और चंद्रशेखर दुबे को मिली बड़ी जिम्‍मेदारी

बिजली कर्मचारी महासंघ के राष्‍ट्रीय पदाधिकारी अरुण देवांगन और चंद्रशेखर दुबे को संगठन की तरफ से राष्‍ट्रीय स्‍तर पर बड़ी जिम्‍मेदारी सौंपी गई है। विस्‍तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .