Mini Steel Plant Association: मिनी स्टील प्लांट एसोसिएशन का चुनाव, अशोक अग्रवाल अध्यक्ष और मनीष धुप्पड़ चुने गए महासचिव
1 min readMini Steel Plant Association: रायपुर। छत्तीसगढ़ मिनी स्टील प्लांट एसोसिएशन का नेतृत्व अशोक कुमार अग्रवाल करेंगे। अग्रवाल को मिली स्टील प्लांट एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया है। वहीं, मनीष धुप्पड़ को एसोसिएशन का महासचिव चुना गया है। इसके साथ ही एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का भी गठन हो गया है।
बता दें कि छत्तीगसढ़ की मिनी स्टील प्लांटों की समस्याओं और मांगों को लेकर संघर्ष करने वाले इस एसोसिएशन का गठन 2005 में किया गया था। पूरे छत्तीसगढ़ में स्थापित लगभग सभी मिनी स्टील प्लांट इस एसोसिएशन के सदस्य हैं।
Mini Steel Plant Association: मिनी स्टील प्लांट एसोसिएशन का यह चुनाव 17 अक्टूबर को राजधानी रायपुर के जेल रोड स्थित एक होटल में संपन्न हुआ है। इस दौरान एसोसिएशन की वार्षिक आमसभा का भी आयोजन किया गया। इसमें पिछले वर्ष एसोसिएशन की गतिविधियों पर पूरी रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। इसके बाद एसोसिएशन के चुनाव की प्रक्रिया शुरू की गई।
मिनी स्टील प्लांट एसोसिएशन के चुनाव के लिए एमआर इंटरप्राइजेस के डॉयरेक्टर अनिल अग्रवाल और आरती स्पंज एंड पॉवर लिमिटेड के डॉयरेक्टर डॉ. मनीष मंडल को चुनाव अधिकारी बनाया गया। इन्हीं दोनों के मार्गदर्शन में चुनाव की पूरी प्रक्रिया संपन्न हुई।
सबसे पहले अध्यक्ष और महासचिव का चुनाव हुआ। आमसभा के दौरान नंदन स्टील एंड पॉवर लिमिटेड के संचालक अशोक अग्रवाल को सर्वसम्मति से एसोसिएशन का अध्यक्ष और छत्तीसगढ़ फेरो ट्रेड प्राइवेट लिमिटेड के मनीष धुप्पड़ को महासचिव नियुक्त किया गया।
अध्यक्ष और महासचिव के चुनाव के बाद उन्हें एसोसिएशन के पाधिकारियों और समितियों के गठन के लिए अधिकृत कर दिया गया। इसके बाद अध्यक्ष और महासचिव ने नए पदाधिकारियों का मनोनयन किया। इसमें ग्रेविटि फेरस प्राइवेट लिमिटेड के संचालक विकास अग्रवाल आईपीपी बनाए गए। वहीं गणपति इस्पात के संचालक सुरेश गोयल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मनोनित किए गए।
इसी तरह विवेक अग्रवाल, एमजे स्टील्स प्राइवेट लिमिटेड को एसोसिएशन का कोषाध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा पंकज अग्रवाल, पंकज इस्पात लिमिटेड, मुकेश पांडेय नवदुर्गा इस्पाल प्राइवेट लिमिटेड, प्रदीप अग्रवाल प्रगति इंगोट्स एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड, अरविंद गोयनका श्रीराम नवीनकुमार एंड इस्पात संस प्राइवेट लिमिटेड को उपाध्यक्ष और सचिव आदि की जिम्मेदारी दी गई है। यह एसोसिएशन वर्ष 2005 से मिनी स्टील प्लांटों के हित में काम कर रहा है।