December 19, 2024

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

CG Vidhansabha आज मंत्री विजय शर्मा और श्‍यमा बिहारी करेंगे सवालों का सामना, इन विधेयकों पर होगी चर्चा

CG Vidhansabha शीतकालीन सत्र कल से, पहले ही दिन कांग्रेस का काम रोको प्रस्‍ताव, सरकार पेश करेगी..

CG Vidhansabha रायपुर। छत्‍तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र की बैठक एक दिन के अवाकश के बाद आज फिर होगी। आज सत्र का तीसरा दिन है। सदन में आज डिप्‍टी सीएम विजय शर्मा और मंत्री श्‍याम बिहारी जायसवाल सवालों का सामना करेंगे।

डिप्‍टी सीएम विजय शर्मा से उनके गृह और पंचायत विभाग से जुड़े सावल पूछे जाएंगे, जबकि श्‍या‍म बिहारी जायसवाल स्‍वास्‍थ्‍य विभाग से जुड़े सवालों का सामना करेंगे। सदन में आज आधा दर्जन से ज्‍यादा संशोधन विधेयकों पर चर्चा होगी।

अनुपूरक बजट आज होगा पारित

विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन पेश किए गए अनुपूरक बजट पर आज फिर से सदन में चर्चा होगी। आज इस पर हुई चर्चाओं का वित्‍त मंत्री ओपी चौधरी सदन में जवाब देंगे। आज ही इसे पारित किए जाने की संभावना है। बता दें कि राज्‍य सरकार की तरफ से सदन में चालू वित्‍तीय वर्ष का दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया गया है। अनुपूरक बजट 805 करोड़ रुपये से अधिक का है। इस दूसरे अनुपूक बजट में क्‍या है, जानने के लिए यहां क्लिक करें

CG Vidhansabha इन संशोधन विधेयकों पर होगी चर्चा

सदन में आज अनुपूरक बजट के साथ ही दूसरे करीब आधा दर्जन संशोधन विधेयकों पर चर्चा होगी। इसमें विधायकों के पेंशन- भत्‍ता में संशोधन का विधेयक शामिल है।

इसके साथ ही राजस्‍व मंत्री टंकराम वर्मा भू-राजस्‍व संहिता में संशोधन विधेयक पेश करेंगे। डिप्‍टी सीएम अरुण साव नगर पालिका अधिनियम में संशोधन के लिए विधेयक प्रस्‍तुत करेंगे। वहीं, वित्‍त मंत्री ओपी चौधरी जीएसटी और अतिक्रमण को लेकर आवास एवं पर्यावरण अधिनियम में संशोधन के लिए विधेयक पेश करेंगे। इन विधेयकों पर आज सदन में चर्चा होगी।

CG Vidhansabha  वन अधिकार पट्टा और मुआवजा पर होगी चर्चा

सदन में आज एनएच 130 ए के प्रभावितों के मुआवजा का मुद्दा भी सदन में उठेगा। इसको लेकर पुन्‍नूलाल मोहले ने ध्‍यानाकषर्ण की सूचना दी है। वहीं बघेल लखेश्‍वर वन अधिकार पट्टा का मामला उठाएंगे। इसके साथ ही आधा दर्जन से ज्‍यादा विधायक अपने क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए याचिकाएं प्रस्‍तुत करेंगे।

सत्र का कल अंतिम दिन

शीतकालीन सत्र का शुक्रवार को अंतिम दिन होगा। सोमवार से शुरू हुए इस पांच दिवसीय सत्र के दौरान सदन की कुल चार बैठकें प्रस्‍तावित थीं। 18 दिसंबर को गुरुघासी दास जयंती की वजह से अवकाश रहा।

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .