
Mock Drill रायपुर। पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत- पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल है। दोनों देशों में सैन्य अभ्यास और हथियारों का परीक्षण चल राह है। भारत के संभावित हमले के डर से पाकिस्तान में खौफ का माहौल है। इस बीच भारत में 7 मई को कुछ बड़ा होने वाला है। ऐसा कुछ जो इससे पहले 53 साल पहले हुआ था।
केंद्रीय गृह मंत्रालय की राज्यों के साथ बैठक आज
केंद्रीय गृह मंत्रालय के अफसरों की आज राज्यों के साथ बैठक होगी। इस बैठक में युद्ध के हालात को लेकर चर्चा होगी। बैठक में केंद्रीय गृह मंत्रालय और राज्यों के आला अफसर शामिल होंगे।
Mock Drill जानिए.. 7 मई को क्या होगा
अफसरों के अनुसार 7 मई को पूरे देश में एक साथ हवाई हमले का मॉक ड्रिल होगा। इसके लिए देशभर में एक ही समय पर हवाई हमले का सायरन बजेगा। इस तरह का मॉक ड्रिल 54 साल पहले 1971 की जंग के दौरान किया गया था। राज्य के गृह विभाग के अफसरों ने बताया कि इस मॉक ड्रिल की तैयारी को लेकर गृह मंत्रालय ने मंगलवार को बैठक बुलाई है।
जानिए.. कितने बजे होगी हवाई हमले की मॉक ड्रील
अफसरों के अनुसार हवाई हमले के दौरान बचाव को लेकर होने वाला मॉक ड्रील का समय अभी तय नहीं किया गया है। आज होने वाली बैठक में इसका समय तय किया जाएगा। अफसरों के अनुसार इस बात की अधिक संभावना है कि यह मॉक ड्रिल रात में किया जाए।
Mock Drill रात में मॉक ड्रिल क्यों
अफसरों के अनुसार हावई हमले का मॉक ड्रिल सामान्यत: रात में किया जाता है। ऐसा इसलिए कि आबादी क्षेत्र में रात में ही हवाई हमले की आशंका अधिक रहती है, क्योंकि रात में लाइट की वजह से आसमान से हमला आसान हो जाता है।
Mock Drill होगा ब्लैक
आउट अफसरों के अनुसार संभव है कि 7 मई को मॉक ड्रिल अंधेरा होने के बाद किया जाएगा। इस दौरान पूरे देश में ब्लैक आउट किया जा सकता है। अफसरों के अनुसार हवाई हमले के खतरे का सायरन बजते ही बिजली गुल कर दी जाएगी।