April 1, 2025

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

Modi’s CG visit छत्‍तीसगढ़ के लोगों से 546 दिन पहले पीएम मोदी ने किया था जो वादा कल उसे करेंगे पूरा…

Modi’s CG visit रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल (30 मार्च) छत्‍तीसगढ़ का आ रहे हैं। पीएम मोदी दोपहर साढ़े तीन बजे बिलासपुर के मोहभट्ठा पहुंचेंगे। जहां जनसभा के दौरान वे राज्‍य को 33 हजार 700 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इन करोड़ों रुपये के प्रोजेक्‍ट के उद्घाटन और भूमिपूजन के बीच मोदी प्रदेश के गरीबों से किया अपना एक बड़ा वादा भी पूरा करेंगे। बिलासपुर के अपने इस कार्यक्रम के दौरान मोदी प्रदेश के तीन लाख गरीबों को उनके पक्‍के मकान की चाबी सौंपेंगे।

2023 के विधानसभा चुनाव के दौरान किया था वादा

प्रधानमंत्री मोदी ने विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान बिलासपुर में ही प्रदेश के 18 लाख गरीबों को पक्‍का मकान देने का वादा किया था। 30 सितंबर 2023 को बिलासपुर के सांइस कॉलेज मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने वादा किया था कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी तो कैबिनेट का पहला फैसला गरीबों को आवास देने का होगा। मोदी का यह वादा गेम चेंजर साबित हुआ। 546 दिन बाद आज (30 मार्च) को मोदी अपना वादे का पूरा करने की शुरुआत बिलासपुर से ही करने जा रहे हैं।

Modi’s CG visit विधानसभा चुनाव के दौरान पीएम आवास था बड़ा मुद्दा

बता दें कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना का काम राज्‍य में पूरी तरह ठप हो गया था। केंद्र और राज्‍य की हिस्‍सेदारी वाली इस योजना में राज्‍य सरकार की तरफ से बजट नहीं दिए जाने के कारण केंद्र सरकार ने भी राशि देना बंद कर दिया था। ऐसे में पक्‍के मकान का वादे का चुनाव में बड़ा असर हुआ। विष्‍णुदेव साय सरकार ने कैबिनेट की पहली बैठक में 18 लाख 12 हजार 743 गरीबों के आवास के लिए राशि जारी करने का फैसला किया।

Modi’s CG visit मोदी आज इन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्‍यस करेंगे प्रधानमंत्री  

– NTPC की सीपत सुपर थर्मल पावर परियोजना चरण- III की आधारशिला रखेंगे। इसकी लागत 9 हजार 790 करोड़ रुपये से अधिक है।

– CSPGCL  की 15,800 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली पहली सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर परियोजनाके कार्य की शुरुआत करेंगे।

– पश्चिमी क्षेत्र विस्तार योजना (WRES) के तहत 560 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली पावरग्रिड की तीन बिजली ट्रांसमिशन परियोजनाओं को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

– कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर और सरगुजा जिलों में BPCL की सिटी गैस वितरण (CGD) परियोजना की आधारशिला रखेंगे।

– HPCL की 540 किलोमीटर लंबी विशाख-रायपुर पाइपलाइन (VRPL) परियोजना की भी आधारशिला रखेंगे।

– 108 KM की कुल लंबाई वाली सात रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।

– मंदिर हसौद के माध्यम से अभनपुर-रायपुर खंड में मेमू ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे।

– छत्तीसगढ़ में भारतीय रेलवे के रेल नेटवर्क के 100 प्रतिशत विद्युतीकरण को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

– NH-930 (37KM) के झलमला से शेरपार खंड और NH-43 (75 KM) के अंबिकापुर-पत्थलगांव खंड को 2 लेन में अपग्रेड करके राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

 – NH-130D (47.5 KM) के कोंडागांव-नारायणपुर खंड को 2 लेन में अपग्रेड करने की आधारशिला भी रखेंगे।

– राज्य के 29 जिलों में पीएम स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया योजना के तहत 130 स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा।

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.