April 2, 2025

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

Modi’s CG visit  बिलासपुर पहुंचे पीएम मोदी, छत्‍तीसगढ़ को देंगे सौगात, हैलीपेड पर मुख्‍यमंत्री ने किया स्‍वागत

Modi’s CG visit  बिलासपुर पहुंचे पीएम मोदी, छत्‍तीसगढ़ को देंगे सौगात, एयरपोर्ट पर मुख्‍यमंत्री ने किया स्‍वागत

Modi’s CG visit  बिलासपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलीकाप्‍टर बिलासपुर के मोहभट्ठा हैलीपेड पर लैंड कर गया है। मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय ने प्रधानमंत्री मोदी की अगुवानी करते हुए छत्‍तीसगढ़ की धरती पर उनका स्‍वागत किया। राज्‍यपाल रमेन डेका के साथ प्रदेश कैबिनेट के मंत्री व पार्टी नेताओं ने भी प्रधानमंत्री का स्‍वागत किया।

प्रधानमंत्री मोदी नागपुर से सीधे बिलासपुर पहुंचे हैं। यहां मोहभट्ठा में ही उनका कार्यक्रम है। इस दौरान पीएम जनसभा को संबोधित करने के साथ ही राज्‍य की जनता को 33 हजार करोड़ रुपये से अधिक की सौगात देंगे। इनमें परिवहन के साथ नए पावर प्‍लांट आदि शामिल है।

Modi’s CG visit  छत्‍तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने के बाद यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहला दौरा है। इससे पहले वे दिसंबर 2023 में मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव के शपथ ग्रहण समारोह में आए थे। बता दें कि विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अपना घोषणा पत्र मोदी की गारंटी के नाम से जारी किया था। बिलासपुर में ही चुनावी सभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश के 18 लाख गरीबों के लिए आवास का वादा किया था। मोदी ने घोषणा की थी कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही कैबिनेट का पहला फैसला गरीबों के आवास के लिए होगा।

Modi’s CG visit  जानिए.. छत्‍तीसगढ़ की किन योजनाओं का मोदी करेंगे शुभारंभ

प्रधानमंत्री मोदी आज एनटीपीसी के नए पावर प्‍लांट के साथ छत्‍तीसगढ़ की सरकारी बिजली उत्‍पादन कंपनी के नए संयंत्र की आधारशीला रखेंगे।

इसके साथ ही मोदी नवा रायपुर की नई रेल लाइन और रेल सेवा का शुभारंभ करेंगे। कई सड़क परियोजनाओं का भी शुभारंभर करेंगे। प्रधानमंत्री बिलासपुर में तीन लाख गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान की चाबी सौंपेंगे।

इसके साथ ही सरगुजा संभाग के विभिन्‍न जिलों में पाइप लाइन के जरिये गैस आपूर्ति सेवा की भी शुरुआत करेंगे। इन कार्यक्रमों के संबंध में विस्‍तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें

Copyright © All rights reserved. | Powered By : Simpli Life