
Monsoon Updates रायपुर। मानसून अभी छत्तीसगढ़ नहीं पहुंचा है, लेकिन इससे पहले ही बारिश की गतिविधियां शुरू हो गई है। लगभग हर रोज राज्य के कई हिस्सों में बारिश हो रही है। मौसम विभाग का अनुमान है कि मानसून भी दो से तीन के भीतर छत्तीसगढ़ पहुंच जाएगा।
बता दें कि इस बार मानसून समय से पहले ही केरल के साथ कर्नाटक, तमिलनाडु और महाराष्ट्र पहुंच चुका है। मौसम विभाग के अनुसार परिस्थितियां मानसून के आगे बढ़ने के अनुकूल बनी हुई है। इसी वजह से इस बात का अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले एक- दो दिन में वह छत्तीसगढ़ पहुंच जाएगा।
Monsoon Updates दक्षिण पश्चिम मानूसन के छत्तीसगढ़ पहुंचने का निर्धारित समय 10 जून है। सामान्यत: मानसून 10 जून तक ही छत्तीसगढ़ पहुंचता है, लेकिन इस बार केरल जल्दी पहुंचा है इस वजह से पूरे देश में इसके समय से पहले पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ के मौसम को लेकर अनुमान
एक समाह तक छत्तीसगढ़ के कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षों और एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।
Monsoon Updates राज्य कें कहां कितनी हुई बारिश
सुहेला-6, देवभोग, बकावंड, भैरमगढ़, माकड़ी -4, बस्तर, धनोरा, जगदलपुर, नानगुर, भोपालपटनम-3, दरभा, रतनपुर, मुकडेगा, लटोरी, कुमारदा, नारायणपुर, भाटापारा-2, तोकापाल, कोडकामेटा, भानुप्रतापपुर, अमलीपदर, लवन, अर्जुन्दा, प्रेमनगर, फरसगांव, तमनार-1
Monsoon Updates कहां बना है सिस्टम
दक्षिण छत्तीसगढ़ और उससे सटे पूर्वी विदर्भ के ऊपर एक चक्रवात सक्रिय है। इसके साथ ही पश्चिमी मध्य प्रदेश के मध्य भागों पर चक्रवाती परिसंचरण के मध्यम से दक्षिण-पूर्वी राजस्थान से उत्तरी छत्तीसगढ़ तक औसत समुद्र तल एक द्रोणिका बनी हुई है।
बुधवार को कैसा रहेगा अनुमान
छत्तीसगढ़ में आज एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। राज्य के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। इस दौरान एक-दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ भारी से अत्ति भारी बारिश हो सकती है।