February 22, 2025

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

Nautanwa अब 26 तक छपरा नहीं जाएगी सारनाथ एक्‍सप्रेस: नौतनवा एक्‍सप्रेस भी रद्द

Nautanwa रायपुर। दुर्ग और छपरा (बिहार) के बीच चलने वाली सारनाथ एक्‍सप्रेस अब 28 फरवरी तक छपरा नहीं जाएगी। पहले इस ट्रेन को 21 फरवरी तक के लिए रद्द किया गया था।

रेलवे की तरफ से जारी ताजा सूचना में ट्रेन 22,23, 24, 25 और 26 फरवरी को भी दुर्ग से रवाना नहीं होगी। इसी तरह छपरा से चलने वाली सारनाथ एक्‍सप्रेस 24, 25, 26, 27 और 28 को रद्द रहेगी।


बता दें कि दो दिन पहले रेलवे ने 19, 20 और 21 फरवरी को दुर्ग और 21, 22 और 23 फरवरी को छपरा से इस ट्रेन को रद्द किए जाने की सूचना दी थी। आज रेलवे की तरफ से नई सूचना जारी की गई है। इसमें 26 तारीख तक दुर्ग से इस ट्रेन को रद्द रखने का फैसला किया गया है।


Nautanwa नौतनवा एक्‍सप्रेस भी रद्द


सारनाथ के साथ ही रेलवे ने दुर्ग- नौतनवा एक्‍सप्रेस को भी रद्द कर दिया है। रेलवे की तरफ से जारी सूचना के अनुसार दुर्ग से 26 फरवरी को चलने वाली नौतनवा एक्‍सप्रेस रद्द रहेगी। वापसी में यह ट्रेन 28 फरवरी को रद्द की गई है। बता दें कि नौतनवा और सारनाथ एक्‍सप्रेस का रुट लगभग एक समान है। दोनों ट्रेन प्रयागराज होती हुई वाराणसी पहुंचती हैं। वहां से इनका रुट बदल जाता है।


Nautanwa प्रयागराज जाने वाले यात्रियों को झटका


प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में जाने के लिए हजारों यात्रियों ने इन दोनों ट्रेनों में रिजर्वेशन कराया है, लेकिन ट्रेन अचानक रद्द किए जाने से उन यात्रियों को झटका लगा है। बता दें कि प्रयागराज में 26 फरवरी को कुंभ समाप्‍त हो जाएगा। ऐसे में जिन लोगों ने इन दोनों ट्रेनों से प्रयागराज की यात्रा करने की योजना बनाई थी, अब वे नहीं जा पाएंगे।
रेल अफसरों के अनुसार प्रयागराज में चल रहे कुंभी में उमड़ रही भीड़ और स्‍पेशल ट्रेनों के दबाव के कारण नियमित ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो रहा है। ऐसे में रेलवे ने स्‍पेशल ट्रेनों की बजाय नियमित ट्रेनों को रद्द कर दिया है।

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .