मुख्य पृष्ठ

Naxalites बारूद से भरा ट्रक लूट ले गए नक्‍सली, तीन राज्‍यों की पुलिस अलर्ट

यह घटना ओडिशा और झारखंड के बार्डर पर हुई है। नक्‍सली डेढ़ टन बारुद से भरे ट्रक के अपने कब्‍जे में लिया और ड्राइवर को बंधक बना लिया।

Naxalites  रायपुर। नक्‍सल प्रभावित क्षेत्रों में आईईडी को नक्‍सलियों का सबसे बड़ा हथियार और वहां तैनात सुरक्षाबलों का काल माना जाता है। इसी वजह से सुरक्षाबलों ने नक्‍सलियों की बारुद सप्‍लाई का पूरा रास्‍ता ब्‍लॉक कर रखा था, लेकिन आज नक्‍सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए एक ट्रक बारुद लूट लिया है। इस घटना से तीन राज्‍यों की पुलिस की चिंता बढ़ गई है।

यह घटना ओडिशा और झारखंड के बार्डर पर हुई है। नक्‍सली डेढ़ टन बारुद से भरे ट्रक के अपने कब्‍जे में लिया और ड्राइवर को बंधक बना लिया। इसके बाद ट्रक से बारुद खाली करने के बाद ट्रक और ड्राइवर को छोड़ दिया।  घटना सामने आने के बाद झारखंड और ओडिशा के साथ ही छत्‍तीसगढ़ पुलिस भी अलर्ट हो गई है।

Naxalites   जानिए..कहां नक्‍सलियों ने लूट बारूद

घटना ओडिशा के राउरकेला के केबलांग थाना क्षेत्र की है। यह स्‍थान झारखंड के चाईबासा जिला से लगा हुआ है। यह क्षेत्र नक्‍सलियों के कुख्‍यात गढ़ सारंडा जंगल से लगा हुआ है।

Naxalites  जानिए.. विस्‍फोटक लूटने की अब तक की घटनाएं

छत्‍तीसगढ़ में नक्‍सली इससे पहले बारुद लूट चुके हैं। करीब 20 साल पहले दंतेवाड़ा में नक्‍सली एनएमडीसी का करीब दो टन विस्‍फोटक लूट कर ले गए थे। इस घटना में नक्‍सलियों की गोली से सीआईएसएफ जवानों भी शहीद हुए थे। इसके बाद दुर्ग जिला में बीएसपी के खदान से नक्‍सली बारुद लूट ले गए थे। यह घटना 2022 में हुई थी। इसी तरह कांकेर जिला में बारुद से भरी एक ट्रक लूट कर ले गए थे।  

नक्‍सल विरोधी अभियान को बड़ा झटका

नक्‍सलियों की इस वारदात को पूरे देश में चलाए जा रहे नक्‍सल विरोधी अभियान के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। बात दें कि केंद्र सरकार ने मार्च 2026 तक पूरे देश से नक्‍सलवाद के खात्‍मे का लक्ष्‍य रखा है। इस लक्ष्‍य को ध्‍यान में रखकर प्रभावित राज्‍यों में सुरक्षाबल बड़े स्‍तर पर अभियान चला रहे हैं। इसी कड़ी में छत्‍तीसगढ़ पुलिस ने इसी महीने नक्‍सली संगठन के महासचिव बसव राजू को मार गिराया है।

DMF घोटाला:EOW ने पेश की 6000 पन्नों की चार्जशीट IAS समेत इन लोगों को बनाया आरोपी

इस खबर को अपडेट किया जा रहा है…

Back to top button