Panchayat वार्ड आरक्षण की नई सूचना जरी, जानिए कब होगा ग्राम, जनपद और जिला पंचायत के लिए आरक्षण
Panchayat रायपुर। छत्तीसगढ़ में त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए स्थगित की गई वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया फिर से शुरू हो गई है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने इस संबंध में सभी संभाग आयुक्त और जिला कलेक्टरों को पत्र जारी कर दिया गया है।
वार्डों के आरक्षण के लिए आज ही पत्र जारी करने के साथ ही इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सभी जिलों में आज ही सूचना का प्रकाशन कर दिया गया है। पंचायत विभाग ने सभी जिलों की आरक्षण की प्रक्रिया 30 दिसंबर के पहले पूरा करने का निर्देश दिया है।
Panchayat जानिए कब होगा वार्डो का आरक्षण जिला पंचायत सदस्य, जनपद अध्यक्ष, जनपद सदस्य, सरपंच एवं पंच पद के प्रवर्गवार आरक्षण की कार्यवाही के लिए सूचना का प्रकाशन 23.12.2024 (सोमवार)जिला पंचायत सदस्य, जनपद अध्यक्ष, जनपद सदस्य, सरपंच एवं पंच पद के प्रवर्गवार आरक्षण की कार्यवाही एवं अधिसूचना का प्रकाशन 28.12.2024 (शनिवार) से 29.12.2024 (रविवार)
Panchayat जिला पंचायत सदस्य, जनपद अध्यक्ष, जनपद सदस्य, सरपंच एवं पंच पद के प्रवर्गवार आरक्षण की जानकारी प्रेषित किया जाना 29.12.2024 (रविवार)जिला पंचायत अध्यक्ष पद के आरक्षण की सूचना का प्रकाशन 23.12.2024 (सोमवार) संचालक पंचायतआरक्षण की कार्यवाही एवं जानकारी प्रेषित करना 30.12.2024 (सोमवार) संचालक पंचायत।
Panchayat चुनाव जल्द होने की संभावना पंचायत के लिए वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही फिर एक बार त्रि स्तरीय पंचायत (ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत और जिला पंचायत ) और नगरीय निकाय चुनाव (नगर निगम, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत) का चुनाव एक साथ कराए जाने की संभावना बढ़ गई है।
Panchayat बतादें की सरकार और राज्य निर्वाचन आयोग एक राज्य एक चुनाव की तैयारी में है। इसी के तहत वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया शुरू की गई थी। लेकिन अचानक पंचायतों के लिए आरक्षण की प्रक्रिया पर अचानक रोक लगा दी गई। इधर निकाय चुनाव के लिए आरक्षण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। अब पंचायत के लिए फिर से आरक्षण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
Panchayat जनवरी में जारी हो सकता है चुनाव का कार्यक्रम
निकाय और पंचायत चुनाव अब जनवरी फ़रवरी में होने की संभावना है। हालांकि की दोनों चुनाव को अप्रैल मई तक टालें जाने की संभावना जताई जा रही है।
अब अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों चुनाव के लिए जनवरी में कार्यक्रम जारी किया जा सकता है। इसके साथ ही आचार संहिता लागू हो जाएगी। चुनाव फरवरी में हो सकते हैं l