New rate list of liquor छत्तीसगढ़ में 1 अप्रैल से बदल जाएगी शराब की कीमतें, देखिए- शराब की नई रेट लिस्ट

New rate list of liquor रायपुर। छत्तीसगढ़ के आबकारी विभाग ने प्रदेश में बेची जाने वाली शराब की नई रेट लिस्ट जारी कर दी है। शराब की नई दरें एक अप्रैल 2025 से लागू होगी। बता दें कि राज्य सरकार ने शराब की कीमतों में चार प्रतिशत की कमी करने की घोषणा की है। इसका असर एक अप्रैल से शराब की कीमतों पर पड़ेगा। सरकार की घोषणा के अनुसार कई ब्रांड की शराब अब चार प्रतिशत सस्ती हो जाएगी।
New rate list of liquor जानकारों के अनुसार नई रेट लिस्ट में कुछ शराब कीमतों में चार प्रतिशत से ज्यादा की कमी कर दी गई है। इससे 800 रुपये में मिलने वाली बोतल अब 760 रुपये में मिलेगी।
पौवा की कीमतों में भी 10 से 20 रुपये तक की कमी की गई है। प्रदेश में पहले जो पव्वा 200-220 रुपये में मिलता था वो अब 210, 180 या 190 रुपये में मिलेगा। नई सूची में गोवा पीने वालों को भी थोड़ी राहत मिली है।
गोवा का पव्वा भी 10 रुपये सस्ता हो गया है। जानकारों के अनुसार शराब की बोतलों में 40 से लेकर 250 रुपये तक सस्ती हुई है।
New rate list of liquor जानिए.. क्यों सस्ती की गई शराब
छत्तीसगढ़ सरकार ने शराब सस्ती करने की घोषणा इसकी तस्करी रोकने के इरादे से की है। बताया जा रहा है कि पड़ोंसी राज्यों की तुलना में छत्तीसगढ़ में शराब की कीमत ज्यादा है।
माना जा रहा है कि इसी वजह से दूसरे राज्यों की शराब यहां चोरी- छिपे लाकर बेची जा रही है। इससे राज्य सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा था। इसे देखते हुए सरकार ने शराब की कीमातें में कमी करने का फैसला किया है। बता दें कि छत्तीसगढ़ को सबसे ज्यादा राजस्व आबकारी से ही प्राप्त होता है।
जानिए.. एक अप्रैल से लागू होने वाली शराब की नई कीमतें
यह भी पढ़ें- एलएमजी के लिए 5 और एके 47 के लिए मिलेगा चार लाख
छत्तीसगढ़ सरकार ने अपनी नई छत्तीसगढ़ नक्सलवादी आत्मसमर्पण-पीड़ित राहत पुनर्वास नीति जारी कर दी है। इसमें नक्सलियों के साथ ही नक्सल हिंसा पीड़ितों के लिए भी आर्थिक सहायता का प्रवधान किया गया है। आत्म समर्पण करने वाले नक्सलियों के हाथियारों के साथ ही गोला बारुद और विस्फोटक के लिए भी प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। सबसे ज्यादा प्रोत्साहन राशि एलएमजी लेकर आने वाले नक्सलियों को दिया जाएगा। एलएमजी के साथ आत्म समर्पण करने वालों को पांच लाख रुपये दिया जाएगा। पूरी डिटेल जानने के लिए यहां क्लिक करें