राज्य

Vishnu Deo CM का दौरा कार्यक्रम: विष्‍णुदेव आज जाएंगे जयपुर और दौसा, भजनलाल से होगी मुलाकात

Vishnu Deo रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय आज राज्‍य से बाहर जा रहे हैं। मुख्‍यमंत्री आज राजस्‍थान के दौरे पर जा रहे हैं। विष्‍णुदेव वहां जयपुर और दौसा में आयोजित विभिन्‍न काय्रक्रमों में शामिल होंगे। इस दौरान वे मुख्‍यमंत्री निवास पर जाकर भजनलाल शर्मा से मुलाकात करेंगे।

जानिए.. क्‍या है मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव का दौरा कार्यक्रम

मुख्‍यमंत्री मंगलवार को राजधानी रायपुर में आयोजित विभिन्‍न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद राजस्‍थान के लिए रवाना होंगे। मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव सुबह 11 बजे मुख्‍यमंत्री निवास से रवाना होंगे। मुख्‍यमंत्री का काफिला सीधे पचपेड़ी नाका जाएंगे। वहां मुख्‍यमंत्री के अस्‍पताल के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे। पचपेड़ीनाका में आयोजित इस कार्यक्रम के बाद मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय सीधे स्‍वामी विवेकानंद एयरपोर्ट जाएंगे।  

Vishnu Deo  विशेष विमान से होंगे जयपुर के लिए रवाना

मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय 12 बजकर 10 मिनट पर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव का विशेष विमान जयपुर के लिए उड़ान भरेगा। दोपहर दो बजकर 20 मिनट पर वे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। कुछ देर के इंतजार के बाद मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव हेलीकॉप्‍टर से दौसा के लिए रवाना होंगे।

बालाजी मंदिर में करेंगे दर्शन

मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव का हेलीकॉप्‍टर चार बजकर 20 मिनट पर दौसा पहुंचेंगे। वहां से वे सीधे मेहंदीपुर (Mehandipur, Balaji Mandir) बालाजी मंदिर जाएंगे। मंदिर में दर्शन पूजा के बाद मुख्‍यमंत्री शाम पांच बजे जयपुर के लिए रवाना होंगे और पांच बजकर 40 मिनट पर जयपुर एयरपोर्ट पहुंच जाएंगे।

Vishnu Deo  मुख्‍यमंत्री भजन लाल से करेंगे मुलाकात

मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव शाम सात बजे जयपुर में राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री निवास पहुंचेंगे, जहां वे मुख्‍यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात करेंगे। दोनों मुख्‍यमंत्रियों की यह मुलाकात करीब आधे घंटे चलेगी। पौने आठ बजे सीएम हाउस से रवाना होंगे और रात आठ बजे जयपुर स्थित होटल ताज पहुंचेंगे।

आज ही रात रायपुर लौट आएंगे

जयपुर होटल ताज में मुख्‍यमंत्री आधा घंटा रुकने के बाद एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। मुख्‍यमंत्री का विशेष विमान रात साढ़े नौ बजे जयपुर से रायपुर के लिए उड़ान भरेगा और रात साढ़े 11 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंच जाएंगे।

Back to top button