प्रमुख खबरें

Niti Aayog नई दिल्‍ली जाएंगे CM विष्‍णुदेव: इस तारीख को PM मोदी से होगी मुलाकात

niti aayog naee dillee jaenge chm vishnudev: is taareekh ko pm modee se hogee mulaakaat

Niti Aayog  रायपुर। मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय 23 मई को नई दिल्‍ली जा रहे हैं, जहां वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा के साथ राष्‍ट्रीय पदाधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे। सीएम के इस दौरे की खबर आते ही कैबिनेट विस्‍तार की अटकले लगनी शुरू हो गई है।

जानिए.. क्‍यों दिल्‍ली जा रहे हैं विष्‍णुदेव

मुख्‍यमंत्री विष्णुदेव नई दिल्‍ली में 24 मई को आयोजित नीति आयोग की बैठक में शामिल होने जा रहे हैं। यह बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्‍यक्षता में होगी। मुख्‍यमंत्री बनने के बाद साय पहली बार नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगे। मुख्‍यमंत्री के साथ उप मुख्‍यमंत्री अरुण साव, विजय शर्मा और वित्त मंत्री ओपी चौधरी भी बैठक में मौजूद रहेंगे।

Niti Aayog  बस्‍तर के विकास के लिए अतिरिक्‍त राशि की मांग

इस बैठक में राज्‍य के मुख्‍य सचिव अमिताभ जैन व वित्‍त विभाग के अफसर भी शामिल होंगे।  सूत्रों के अनुसार राज्‍य सरकार की तरफ से इस बैठक में बस्‍तर के विकास के लिए अतिरिक्‍त बजट की मांग की जा सकती है। बता दें कि मार्च 2026 तक बस्‍तर में नक्‍सलवाद के खात्‍मे का लक्ष्‍य रखा गया है।

तेजी से खदेड़े जा रहे हैं नक्‍सली

इधर, सुरक्षाबलों की तरफ से लगाता आक्रामक अभियान चलाया जा रहा है। इसके कारण नक्‍सलियों के पैर उखड़ रहे हैं। नक्‍सलियों से खाली करा गए क्षेत्रों में तेजी से विकास की जरुरत है। इसके लिए अतिरिक्‍त बजट की जरुरत पड़ेगी। इसी तरह प्रधानमंत्री आवास के लिए भी राज्‍य सरकार की तरफ से अतिरिक्‍त मांग रखी जा सकती है।

Niti Aayog फिर कैबिनेट विस्‍तर की अटकले

दिल्‍ली प्रवास के दौरान मुख्‍यमंत्री श्री साय की पार्टी संगठन के नेताओं के साथ मुलाकात की भी संभावना है। बताया जा रहा है कि सीएम वहां पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा के साथ ही राष्‍ट्रीय पदाधिकारियों से मुलाकात कर सकते हैं। श्री साय के राष्‍ट्रीय नेतृत्‍व से मुलाकात की खबरों के साथ ही कैबिनेट विस्‍तार की अटकले लगनी शुरू हो गई है।

मंत्रियों के दो पद खाली

बता दें कि राज्‍य कैबिनेट में मंत्रियों के दो पद खाली हैं। इन पदों के लिए भाजपा विधायकों में जमकर रस्‍साकशी चल रही है। पूर्व मंत्रियों के साथ ही नए विधायक भी कुर्सी की दावेदारी कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार कैबिनेट का विस्‍तार इस साल फरवरी में ही होना था, लेकिन दिल्‍ली से भेज गए एक नाम पर प्रदेश संगठन के सहमत नहीं होने के कारण मामला टल गया।

Back to top button