April 18, 2025

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

UPS लागू करने की तारीख का नोटिफिकेशन जारी, जानिए..कब से लागू होगी यूनिफाइड पेंशन स्‍कीम

UPS चुरपोस्‍ट डेस्‍क। केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों ने लिए नई पेंशन योजना की घोषणा की है। इसे यूनिफाइड पेंशन स्‍कीम नाम दिया गया है। मोदी कैबिनेट ने यूपीएस को 24 अगस्‍त 2024 को इस लागू करने का नि‍णर्य लिया था। कैबिनेट की बैठक के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने इसकी जानकारी दी थी।

UPS का नोटिफिकेशन जारी

केंद्र सरकार ने यूनिफाइड पेंशन योजना का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह नोटिफिकेशन 25 जनवरी को जारी किया गया है। केंद्र सरकार ने नई पेंशन योजना को इसी साल 1 अप्रैल 2025 से लागू करने का निणर्य लिया है। इस योजना से फिलहाल केंद्र सरकार के करीब 23 लाख से ज्‍यादा कर्मचारी जुड़ेंगे।

जानिए.. UPS में क्‍या है खास

UPS में 10 वर्ष की सर्विस के बाद रिटायर होने वाले कर्मचारियों को कम से कम 10 हजार रुपये पेंशन मिलेगा। सेवा के दौरान यदि कर्मचारी का देहांत हो जाता है तो उसके आश्रित को 60 प्रतिशत पेंशन दी जाएगी। केंद्रीय कर्मचारियों को न्‍यू पेंशन स्‍कीम के साथ यूपीएस या केवल यूपीएस का विकल्‍प मिलेगा।

UPS  को लेकर छत्‍तीसगढ़ के कर्मचारी संगठनों की राय

UPS छत्‍तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारी यूपीएस के विरोध में हैं। प्रदेश के कर्मचारी नेताओं की राय है कि ओल्‍ड पेंशन स्‍कीम की तरफ यूपीएस कर्मचारियों के लिए लाभप्रद नहीं है। बता दें कि छत्‍तीसगढ़ में कर्मचारियों की मांग पर पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने फिर से ओल्‍ड पेंशन योजना लागू कर दी है। ऐसे में छत्‍तीसगढ़ में पहले ही दो पेंशन योजना चल रही है। कुछ कर्मचारी एनपीएस में हैं तो ज्‍यादातर एनपीएस में। अब तीसरी पेंशन योजना आ गई है। सरकारी सूत्रों के अनुसार देर सबेर यूपीएस छत्‍तीसगढ़ में भी लागू किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- 30 जनवरी को पूरा देशधारण करेगा दो मिनट का मौन

इसी महीने 30 तारीख को पूरा देश दो मिनट का मौन धारण करेगा। केंद्र सरकार से मिले दिशा निर्देश के आधार पर छत्‍तीसगढ़ सरकार ने भी पत्र जारी किया है। इसमें शासकीय कार्यालयों में इसके आयोजन के साथ ही आम लोगों को भी मौन धारण करने की अपील करने के लिए कहा गया है। 30 जनवरी को क्‍यों पूरे देश क्‍यों मौन धारण करेगा जानने के लिए यहां

Copyright © All rights reserved. | Powered By : Simpli Life