January 10, 2025

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

NPL नवा रायपुर प्रीमियर में चरम पर रोमांच, जानिए- आज खेले गए 4 मैचों में किसने किसको दी पटखनी

NPL नवा रायपुर प्रीमियर में चरम पर रोमांच, जानिए- आज खेले गए 4 मैचों में किसने किसको दी पटखनी

NPL नवा रायपुर। नवा रायपुर में चल रहे प्रीमियर लीग का रोमांच चरम पर पहुंच गया है। सरकारी विभागों में फाइलों और मीटिंगों में उलझे रहने वाले कर्मचारी और अधिकारी क्रिकेट के मैदान में अपना जलवा दिखा रहे हैं। रोज चौके-छक्‍कों की बारिश हो रही है।

एनपीएल का आयोजन विभागाध्यक्ष राजपत्रित अधिकारी संघ और शासकीय कर्मचारी संघ के संयुक्त तत्वावधान में किया गया है। इसमें संचालनालय, मंत्रालय, निगम, बोर्ड, आयोग के कर्मचारी- अधिकारी हिस्सा ले रहे है। सभी मैच नवा रायपुर के रखी में खेले जा रहे हैं।

एनपीएल के संयोजक कमल वर्मा, सहसंयोजक जय कुमार साहू और संतोष कुमार वर्मा ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को उनकी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करना है। साथ ही शासकीय कार्यों के बोझ से समय निकालकर मानसिक, शारीरिक क्षमताओं में वृद्धि करना है। इस वर्ष आयोजन को लेकर नवा रायपुर के शासकीय कार्यालयों में अभूतपूर्व उत्साह है।

राज्‍य सूचना आयोग ने श्रम विभाग को पछाड़ा

आज का पहला मैच राज्य सूचना आयोग और श्रम विभाग के मध्य खेला गया। पहले बैटिंग करते हुए राज्य सूचना आयोग ने 8 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 85 रन बनाए। जिसमें भूपेंद्र 26 और मुकेश 28 रन का योगदान रहा।श्रम विभाग के मूलचंद ने 13 रन देकर 2 विकेट चटकाए।श्रम विभाग की टीम 8 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 56 रन ही बना सकी।राज्य सूचना आयोग की ओर से धारदार बॉलिंग की गई, जिसके कारण टीम आसानी से यह मैच जीत गई। बेहतरीन क्षेत्ररक्षण भी एकतरफा जीत का प्रमुख कारण रहा।मुकेश ने आज उमदा प्रदर्शन कर शानदार कैच भी लिए। मुकेश को ऑल राउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

NPL पुलिस मुख्‍यालय ने परिवहन विभाग को धो दिया

दूसरा मैच पुलिस मुख्यालय और परिवहन विभाग के मध्य खेला गया। पुलिस मुख्यालय 8 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर धुंआधार बैटिंग करते हुए 76 रन बनाए। जिसमें कमल और बलराम का 36 रन का योगदान रहा।परिवहन विभाग की ओर से अनिल ने 21 रन देकर 2 विकेट लिए।परिवहन विभाग की टीम 8 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 60 रन ही बना सकी।

पुलिस मुख्यालय की ओर से अजय और राकेश के धारदार बॉलिंग के सामने परिवहन विभाग की टीम घुटने टेक दी। अजय ने घातक बॉलिंग करते हुए मात्र 13 रन देकर 3 विकेट लिए,वही राकेश 7 रन देकर 2 विकेट लिए। इस तरह परिवहन विभाग दूसरे राउंड के बाद पराजित हुए।अजय को बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

NPL तीसरे मैच में उमेश बनें मैन ऑफ द मैच

तीसरा मैच उद्यानिकी विभाग और ग्रामोद्योग विभाग के मध्य खेला गया।उद्यानिकी विभाग ने आक्रामक बैटिंग करते हुए 8 ओवर में मात्र 1 विकेट के नुकसान पर 91 रन जड़े।जिसमें मनोज और धर्मेंद्र की जोड़ी ने 54 रन की भागीदारी निभाई। ग्रामोद्योग विभाग ने 8 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 63 रन ही बना सकी।

उद्यानिकी विभाग की ओर से उमेश ने 7 रन देकर 5 विकेट चटकाए। उमेश के घातक गेंदबाजी के चलते ग्रामोद्योग की टीम लड़खड़ा गई।इस तरह उद्यानिकी विभाग इस मैच को जीतकर तीसरे राउंड में पहुंच गई। उद्यानिकी विभाग के उमेश को शानदार बॉलिंग करने के लिए मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।

NPL रामांचक रहा वन और शिक्षा विभाग के बीच मैच

अंतिम मैच में वन विभाग और शिक्षा विभाग के मध्य रोमांचक मैच खेला गया। वन विभाग की टीम 8 ओवर में मात्र 1 विकेट के नुकसान पर 88 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।शिक्षा विभाग की ओर से सचिन ने 13 रन देकर 1 विकेट लिया।शिक्षा विभाग ने 8 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 41 रन ही बना सकी। वन विभाग की ओर से भरत ने किफायती बॉलिंग करते हुए 7 रन 3 विकेट और विनोद 15 रन देकर 2 विकेट लिए।

इस तरह वन विभाग इस मैच को आसानी से जीत लिए। वन विभाग के भरत को शानदार बॉलिंग के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

आज के गरिमामय आयोजन के दौरान एनपीएल के सह संयोजक जय कुमार साहू,संतोष कुमार वर्मा,संजीत शर्मा, जगदीप बजाज,महेंद्र साहू, सोनाली तिड़के, सुरेश ढीढी,सुरेंद्र मार्कण्डेय, हीरा सिंह, राकेश चंद्राकर,विष्णु पाटेकर,राघव, रमन साहू सहित भारी संख्या में कर्मचारी-अधिकारी उपस्थित रहे।

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .