NPL एनपीएल में विशाल स्कोर का दिन, एनआईसी मंत्रालय और एनएचएम ने दर्ज की एकतरफा जीत
NPL नवा रायपुर। विभागाध्यक्ष राजपत्रित अधिकारी संघ और शासकीय कर्मचारी संघ के संयुक्त तत्वावधान में नवा रायपुर में नवा रायपुर प्रीमियर लीग का आयोजन ग्राम राखी के खेल मैदान में किया जा रहा है। इस आयोजन में संचालनालय,मंत्रालय, निगम,बोर्ड, आयोग के कर्मचारी- अधिकारी हिस्सा ले रहे है। हर मैच को देखने बड़ी संख्या में कर्मचारी-अधिकारी उपस्थित हो रहे है।
नवा रायपुर प्रीमियर लीग के संयोजक कमल वर्मा, सहसंयोजक जय कुमार साहू और संतोष कुमार वर्मा ने संयुक्त विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों को उनकी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करना है, साथ ही शासकीय कार्यों के बोझ से समय निकालकर मानसिक, शारीरिक क्षमताओं में वृद्धि करना है। इस वर्ष आयोजन को लेकर नवा रायपुर के शासकीय कार्यालयों में अभूतपूर्व उत्साह है।
NPL मैच वेट प्रेसिडेंट 11 और खाद्य विभाग के बीच पहला मैच
आज का पहला मैच वेट प्रेसिडेंट 11 और खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग के बीच खेला गया। पहले बैटिंग करते हुए वेट प्रेसिडेंट ने 8 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 62 रन बनाए। जिसमें साकिद और लखन ने 21 रन की पारी खेली। माधव ने 2 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की टीम 8 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की। इसमें प्रवीण ने तेज शॉर्ट लगाते हुए 24 रन बनाए। टीम की ओर से देवेंद्र ने 13 रन बनाया। प्रवीण को बेहतरीन ऑल राउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
NPL दूसरे मैच में एनआईसी ने खड़ा किया विशाल स्कोर
दूसरा मैच एनआईसी मंत्रालय और एआईसी 11 के मध्य खेला गया। एनआईसी ने 8 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर धुंआधार बैटिंग करते हुए 109 रन बनाए। जिसमें सौरभ 49 और हितेश 27 रन का योगदान रहा। सौरभ के आक्रामक बैटिंग के सामने एआईसी के बॉलर लाचार साबित हुए।
एआईसी की टीम 8 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 47 रन ही बना सकी। इस तरह एनआईसी मंत्रालय 62 रन से एकतरफा जीत हासिल की। एनआईसी की ओर से वैभव ने घातक बॉलिंग करते हुए 3 विकेट लिए। राधेश्याम को बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
आयुष और वन विभाग के बीच खेला गया तीसरा मैच
तीसरा मैच आयुष विभाग और वन विभाग के मध्य खेला गया। वन विभाग ने 8 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 51 रन बनाए। जिसमें विनोद ध्रुव और जसवंत ठाकुर की जोड़ी ने 27 रन की भागीदारी निभाई। आयुष की ओर से नाग ने 3 विकेट झटके।
आयुष विभाग ने 8 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 38 रन ही बना सकी। वन विभाग की ओर से राकेश ने 2 विकेट। इस तरह वन विभाग ने आयुष विभाग की हरा दिया।वन विभाग के विनोद ध्रुव को ऑल राउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
NPL एनएचएम ने खड़ा किया रनो का पहाड़
अंतिम मैच में एनएचएम और पर्यावरण विभाग के मध्य खेला गया। एनएचएम की टीम 8 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 112 रन बनाई। एनएचएम की ओर से जनक यादव ने चौके और छक्के की छड़ी लगा दी।उन्होंने धुंआधार बैटिंग करते हुए 81 रन बनाए। वहीं शुभम ने 27 रन का योगदान दिया।पर्यावरण विभाग की ओर से गिरी और वासुदेव ने 1-1 विकेट लिए।
पर्यावरण विभाग की टीम 8 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 49 रन ही बना सकी। इस तरह एनएचएम ने एकतरफा जीत दर्ज की।एनएचएम की ओर से व्यक्तिगत विशाल स्कोर खड़ा करने के लिए जनक यादव को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
आज के गरिमामय आयोजन के दौरान संचालनालय विभागाध्यक्ष कर्मचारी संघ के अध्यक्ष जय कुमार साहू, कार्यकारी अध्यक्ष और क्रिकेट प्रतियोगिता के प्रभारी संतोष कुमार वर्मा, छत्तीसगढ़ अपाक्स के प्रदेश अध्यक्ष सत्येंद्र देवांगन, महिला पर्यवेक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष ऋतु परिहार, आशा पात्रे, जगदीप बजाज, लोकेश वर्मा, महेंद्र साहू, सोनाली तिड़के, सुरेश ढीढी, हेमंत साहू, विष्णु पाटेकर, राघव, रमन साहू सहित भारी संख्या में कर्मचारी-अधिकारी उपस्थित रहे।