NPL टिकेलाल ने एक ओवर में 5 छक्के लगाकर NHM को दिलाई एकतरफा जीत, जानिए बाकी मेचों का पूरा हाल
NPL नवा रायपुर। विभागाध्यक्ष राजपत्रित अधिकारी संघ एवं शासकीय कर्मचारी संघ के संयुक्त तत्वावधान में नवा रायपुर में नवा रायपुर प्रीमियर लीग का आयोजन ग्राम राखी के खेल मैदान में किया जा रहा है। इस आयोजन में संचालनालय,मंत्रालय, निगम,बोर्ड, आयोग के कर्मचारी- अधिकारी हिस्सा ले रहे है। हर मैच को देखने बड़ी संख्या में कर्मचारी-अधिकारी उपस्थित हो रहे है।
NRDA में नौकरी का मौका मैनेजर और इंजीनियर से लेकर सहायक ग्रेड-3 तक के 96 पदों पर होगी भर्ती
NPL नवा रायपुर प्रीमियर लीग के संयोजक कमल वर्मा, सहसंयोजक जय कुमार साहू और संतोष कुमार वर्मा ने संयुक्त विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों को उनकी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करना है, साथ ही शासकीय कार्यों के बोझ से समय निकालकर मानसिक, शारीरिक क्षमताओं में वृद्धि करना है। इस वर्ष आयोजन को लेकर नवा रायपुर के शासकीय कार्यालयों में अभूतपूर्व उत्साह है।
छत्तीसगढ़ में सस्ता हो गया डीजल, जानिए- सरकार ने क्यों कम किया वैट
NPL आज का पहला मैच रोजगार और प्रशिक्षण व स्वास्थ्य विभाग के मध्य खेला गया। पहले बैटिंग करते हुए रोजगार और प्रशिक्षण ने 8 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 49 रन बनाए। जिसमें टेमन बांधे और दीपक ने 33 रन की पारी खेली।
NPL स्वास्थ्य विभाग की टीम 8 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 50 रन बनाए।इस तरह स्वास्थ्य विभाग ने शानदार जीत दर्ज की। जिसमें नितिन चन्दन 13 और वेद 16 रन का महत्वपूर्ण योगदान रहा।स्वास्थ्य विभाग की ओर से नितिन चन्दन ने 13 रन बनाए,साथ ही 2 महत्वपूर्ण विकेट लिए।इस तरह उन्हें बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
राजिम कुंभ कल्प 2025 की तैयारी शुरू, जानिए- इस बार कब से कब तक होगा आयोजन
दूसरा मैच ग्रामोद्योग और राज्य सूचना आयोग के मध्य खेला गया। ग्रामोद्योग की टीम तेज शॉर्ट्स लगाते हुए 8 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर धुंआधार बैटिंग करते हुए 71 रन बनाए। टीम की ओर से दानी ने चौके और छक्के का बौछार करते हुए 47 रन बनाए। राज्य सूचना आयोग की ओर से गोकुल ने घातक गेंदबाजी करते हुए 11 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
NPL राज्य सूचना आयोग की टीम 8 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 77 बनाकर जीत अपने नाम दर्ज कर ली। राज्य सूचना आयोग के प्रदीप गौर को शानदार बैटिंग कर 42 रन बनाने पर मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।एनएचएम और लोक निर्माण विभाग के मध्य बहुत ही रोमांचक अंतिम मैच खेला गया।वन विभाग ने 8 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर आक्रामक 127 रन बनाए। जो कि एनपीएल में अब तक का सर्वाधिक स्कोर है। एनएचएम की ओर से टिकेलाल ने चौके और छक्के के बदौलत तेज 51 रन बनाए।जिसमें उन्होंने एक ओवर में 5 छक्के लगाकर दर्शकों से खूब ताली बटोरी।
पत्रकार के हत्या का आरोपी भाजपाई या कांग्रेसी, जानिए- कौन है सुरेश चंद्राकर
NPL लोक निर्माण विभाग ने 8 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 52 रन ही सकी।टीम की ओर से विशाल ने 20 रन की पारी खेली।इस तरह एनएचएम विभाग मैच जीतकर एनपीएल में अपनी मजबूत दावेदारी दर्ज की। एनएचएम विभाग के टिकेलाल को शानदार अर्धशतक बनाने के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
आज के गरिमामय आयोजन के दौरान संचालनालय विभागाध्यक्ष कर्मचारी संघ के अध्यक्ष जय कुमार साहू,कार्यकारी अध्यक्ष एवं क्रिकेट प्रतियोगिता के प्रभारी संतोष कुमार वर्मा, बी एल तिवारी, बसंत कौशिक, जगदीप बजाज, लोकेश वर्मा, महेंद्र साहू, सोनाली तिड़के, बेनी राम साहू, अनिल मालेकर, संदीप वर्मा, बेनी राम साहू, विष्णु पाटेकर, राघव, रमन साहू सहित भारी संख्या में कर्मचारी-अधिकारी उपस्थित रहे।