NRDA में नौकरी का मौका, मैनेजर और इंजीनियर से लेकर सहायक ग्रेड-3 तक के 96 पदों पर होगी भर्ती
NRDA रायपुर। छत्तीसगढ़ की नई राजधानी नवा रायपुर अटल विकास प्राधिकरण में विभिन्न पदों पर भर्ती की तैयारी है। वित्त विभाग ने एनआरडीए में 96 पदों पर भर्ती को मंजूरी दे दी है। इनमें मैनेजर और इंजीनियर से लेकर सहायक ग्रेड-3 तक के पद शामिल है।
NRDA जानिए- किन-किन पदों पर होगी भर्ती
एनआरडी में जिन पदों पर भर्ती होनी है उनमें प्रबंधक (वित्त एवं लेखा) के दो, प्रबंधक (जनसंपर्क) का एक पद शामिल है। इसके अलावा सहायक अभियंता (सिविल / लो.स्वा.या.) आठ पद, सहायक अभियंता (विद्युत), सहायक अभियंता (यांत्रिकी) और सहायक अभियंता (आई.टी / कम्प्यू साईंस) के एक-एक पद शामिल है।
इसी तरह सहायक योजनाकार / वास्तुकार के चार, सहायक प्रोग्रामर के तीन, सहायक प्रबंधक (वित्त एवं लेखा) दो और उप अभियंता (सिविल / लो स्वाया) के 21 पदों पर भर्ती होनी है।
इसके साथ ही उप अभियंता (यांत्रिकी) और उप अभियंता (आई.टी./ कम्प्यू, साईस) के एक-एक पद के साथ शीघ्रलेखक (हिन्दी/ अग्रेजी) के 13, लेखापाल तीन, सहायक मानचित्रकार अैर अनुरेखक के चार-चार पद के अलावा सहायक ग्रेड-3 के 26 पद शामिल है।
NRDA व्यापमं के जरिये होगी भर्ती
अफसरों के अनुसार एनआरडीए में इन पदों पर भर्ती के लिए वित्त विभाग को प्रस्ताव भेजा गया था, जिसे वित्त विभाग ने 26 दिसंबर को मंजूरी दे दी है। अब इसकी भर्ती की प्रक्रिया शुरू होगी। एनआरडीए में इन 96 पदों पर भर्ती छत्तीसगढ़ व्यवसायिक शिक्षा मंडल के जरिये होगी। इसके लिए एनआरडी की तरफ से व्यापमं को प्रस्ताव भेजा जाएगा। इसक बाद व्यापमं भर्ती की प्रक्रिया शुरू करेगी।
यह भी पढ़िए- नए साल के अखिल भारतीय सेवा के अफसरों को पदोन्न्ति का उपहार
छत्तीसगढ़ कैडर के अखिल भारतीय सेवा के अफसरों के लिए नया साल पदोन्नति का उपहार लेकर आया है। राज्य सरकार की तरफ से अब तक आईएएस और आईएफएस सेवा के अफसरों की पदोन्नति का आर्डर जारी किया जा चुका है। प्रमोशन के साथ ही कुछ अफसरों का ट्रांसफर भी किया गया है। पूरी खबर जानने के लिए यहां क्लिक करें
यह भी पढ़िए- आईपीएस अधिकारियों का तबादला
छत्तीसगढ़ सरकार ने वरिष्ठ रैंक के करीब दर्जनभर आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर आर्डर जारी किया है। इनमें से ज्यादातर अफसर पुलिस मुख्यालय में पदस्थ थे। ज्यादातर को बटालियनों में भेजा गया है। पूरी सूची देखने के लिए यहां क्लिक करें