NSG से ट्रेनिंग ले रही CG Police, जानिए.. देश की सबसे घातक फोर्स से छत्तीगसढ़ पुलिस ले रही है कौन सी ट्रेनिंग
NSG: रायपुर। NSG नेशनल सिक्योरिटी गार्ड जिन्हें ब्लैक कैट कमांडों भी कहा जाता है, आतंवाद समेत असमान्य परिस्थितियों में लड़ने वाली सबसे घातक फोर्स मानी जाती है। इसी एनएसजी के अफसर राज्य पुलिस के जवानों और अफसरों को ट्रेनिंग दे रहे हैं। इसके लिए एनएसजी की एक टीम छत्तीसगढ़ पहुंची है। राज्य पुलिस के करीब 100 से अधिक जवानों और अफसरों के पहले बैच की 12 दिन की ट्रेनिंग पूरी हो चुकी है।
NSG: जानिए.. छत्तीसगढ़ पुलिस के जवानों एनएसजी से ले रहे हैं कौन सी ट्रेनिंग
एनएसजी की टीम छत्तीसगढ़ पुलिस के उन जवानों और अफसरों को ट्रेनिंग दे रही है, जिन्हें पीएसओ यानी पर्सनल सिक्योरिटी अफसरों को ट्रेनिंग दे रहे हैं। ये पीएसओ प्रदेश के मुख्यमंत्री और मंत्री समेत अन्य वीआईपी और वीवीआईपी की सुरक्षा में तैनात रहते हैं। प्रदेश के विशिष्ठ लोगों की सुरक्षा इन्हीं पीएसओ के हाथों में रहती है।
बतादें कि एनएसजी आतंकवाद के साथ ही वीवीआईपी सुरक्षा के लिए भी विशेष रुप से ट्रेंड है। कुछ समय पहले तक देशभर में जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त विशिष्ठ लोगों की सुरक्षा में एनएसजी की तैनाती होती थी, लेकिन अब केंद्र सरकार ने एनएसजी के स्थान पर सीआरपीएफ के स्पेशल फोर्स को यह जिम्मेदारी सौंप दी है। एनएसजी अब कुछ चुनिंदा अति विशिष्ठि लोगों की सुरक्षा में तैनात है।
NSG: एडीजी अमित कुमार की पहल
छत्तीसगढ़ पुलिस में पीएसओ की भूमिका निभाने वाले जवानों और अफसरों को एनएसजी की ट्रेनिंग की पहल छत्तीसगढ़ पुलिस के एडीजी अमित कुमार ने की है। राज्य के खुफिया विभाग के चीफ अमित कुमार लंबे समय तक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में रहे हैं। अमित कुमार की पहल पर गुडगांव के मानेसर स्थित एनएसजी की 14 सदस्यीय टीम यहां जवानों और अफसरों को ट्रेनिंग देने के लिए पहुंची है।
वाहन चालकों को भी विशेष ट्रेनिंग
पीएसओ के साथ ही प्रदेश में वीआईपी और वीवीआईपी की गाड़ी चलाने वाले वाहन चाकलों को भी एनएसजी की तरफ से विशेष ट्रेनिंग दी गई है। ड्राइवरों का यह प्रशिक्षण कार्यक्रम छह दिन का था। राज्य पुलिस के पीएसओ की पहली बैच में शामिल 100 जवानों और अफसरों की 18 से 30 नवंबर तक ट्रेनिंग चली। यह ट्रेनिंग राजधानी रायपुर के माना स्थिम होमगार्ड ग्राउंड में चल रही है।
शुक्रवार को एडीजी अमित कुमार भी इस ट्रेनिंग को देखने पहुंचे। इस दौरान राज्य पुलिस की वीआईपी सुरक्षा वाहिनी के कमाडेंट हरीश राठौर, पीटीएस माना के पुलिस अधीक्षक राजकुमार मिंज, एआईजी (सुरक्षा) ज्ञानेन्द्र अवस्थी मौजूद थे। एनएसजी की ट्रेनिंग टीम के लीडर ग्रुप कमांडर राजीव पनव भी शामिल थे।
NSG: एडीजी ने किया संबोधित
इस दौरान एडीजी अमित कुमार ने ट्रेनिंग ले रहे जवानों और अफसरों को संबोधित किया। उन्होंने ट्रेनिंग के महत्व पर बल देते हुए कहा कि वीआईपी सुरक्षा में तैनात जवानों की नियमित ट्रेनिंग पर जोर दिया। उन्होंने एनएसजी की क्षमता के बारे में बताते हुए कहा कि यह श्रेष्ठ प्रशिक्षण दल बताय। NSG के ग्रुप कमांडर राजीव पनवर ने राज्य के वीआपी सुरक्षा में लगे प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले पुलिस जवानों की सराहना की।