Officers Association: बिजली कंपनी का रिटायर्ड एसोसिएशन जाएगा कोर्ट: कल बुलाई गई महत्वपूर्ण बैठक
1 min readOfficers Association: रायपुर। छत्तीसगढ़ की सरकारी बिजली कंपनियों से सेवानिवृत्त हुए इंजीनिरों और अफसरों के एसोसिएशन छत्तीसगढ़ रिटायर्ड पॉवर इंजीनियर- ऑफिसर्स एसोसिएशन की बैठक की कल (सोमवार) को महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है। इस बैठक में कंपनी रिटायर्ड इंजीनियरों और अफसरों से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा होगी।
छत्तीसगढ़ रिटायर्ड पॉवर इंजीनियर- ऑफिसर्स एसोसिएशन के पीएन सिंह, पीके खरे और एसजी ओक ने बताया कि एसोसिएशन की बैठक 7 अक्टूबर को डंगनिया स्थित आफिसर्स क्लब में शाम साढ़े पांच बजे होगी। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सभी सदस्यों से बैठक में शामिल होने की अपील की है।
एसोसिएशन के पीएन सिंह, पीके खरे और एसजी ओक ने बताया कि इस बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होनी है। इनमें कम्युटेड पेंशन की रिकवरी 11 साल में बंद करने की मांग के साथ ही 80 वर्ष के शुरुआत में 20 प्रतिशत अतिरिक्त पेंशन देने की मांग शामिल है। उन्होंने बताया कि इस मामले में हाईकोर्ट में केस लगाने पर बैठक में विचार किया जाएगा।
Officers Association: बता दें कि बिजली कंपनियों में सक्रिय अन्य कर्मचारी संगठन भी उम्र के साथ पेंशन में वृद्धि की मांग कर रहे हैं। कर्मचारी संगठनों की मांग है कि पेंशनरों की आयु 75, 80, 85 और 90 पूरा होते ही नियमानुसार पेंशन बढ़ाया जाए। इसके लिए पेंशनरों को आवेदन देने की जरुरत नहीं पड़नी चाहिए।
कर्मचारी नेताओं का कहना है कि पेंशनरों का पूरा रिकार्ड कंपनी के पास है, इसमें पेंशनरों के उम्र की जानकारी भी शामिल है, जब कंपनी के पास रिकार्ड मौजूद है कि किस पेंशनर की उम्र कितनी है तो फिर उसके लिए अलग से आवेदन करने की जरुरत नहीं पड़नी चाहिए। जैसे ही कर्मचारी की उम्र पूरी हो उसका पेंशन अपने आप बढ़ा दिया जाना चाहिए।