December 18, 2024

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

Paddy Procurement धान खरीदी केंद्रों के ऑपरेटरों की हड़ताल खत्‍म, मंत्री नेताम और भाजपा अध्‍यक्ष ने दिया आश्‍वासन

Paddy Procurement रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के सरकारी धान खरीदी केंद्रों के कंप्‍यूटर ऑपरेटरों ने हड़ताल खत्‍म करने की घोषणा कर दी है। 19 दिसंबर से सभी कंप्‍यूटर ऑपरेटर अपने कार्य स्‍थल पर मौजूद रहेंगे। कंप्‍यूटर ऑपरेटर संघ के प्रदेश अध्यक्ष ऋषिकांत मोहरे ने बताया कि आज (बुधवार) को संघ के पदाधिकारियों की प्रदेश के कृषि मंत्री राम विचार नेताम के साथ मुलाकात हुई। यह बैठक मंत्री नेताम के नवा रायपुर स्थित शासकीय आवास पर हुई। संघ के पदाधिकारियों ने आज ही प्रदेश भाजपा अध्‍यक्ष किरण सिंहदेव से भी मुलाकात की। इस दौरान कंप्‍यूटर ऑपरेटरों की मांगों पर विचार से चर्चा की गई।

मोहरे ने बताया कि दोनों नेताओं को संघ की मांगों से अवगत कराया गया। दोनों नेताओं ने आपरेटरों की मांगों और समस्‍याओं का समाधान कराने का आश्‍वासन दिया है। वहीं प्रदेश भाजपा अध्‍यक्ष ने संघ के पदाधिक‍ारियों की मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय के साथ मुलाकाता कराने का आश्‍वासन दिया है।

Paddy Procurement: बता दें कि तीन सूत्रीय मांगों को लेकर ऑपरेटर संघ बीते 12 दिसंबर से नवा रायपुर में धरना- प्रदर्शन कर रहा था। संविदा आधार पर वर्षों से काम कर रहे ऑपरेटर संविलियन की मांग कर रहे हैं। प्रदेश में संविदा वेतनमान में घोषित बढ़ोतरी का लाभ देने की मांग कंप्‍यूटर ऑपरेटर कर रहे हैं।

मंत्री नेताम और प्रदेश भाजपा अध्‍यक्ष किरण सिंहदेव के साथ मुलाकात में सरकार के साथ सामंजस्‍य बिठाकर काम करने की सहमति बनी है। प्रदेश के किसानों के हितों को ध्‍यान में रखते हुए कंप्‍यूटर ऑपरेटरों ने तुरंत काम पर लौटने का फैसला किया है।

Paddy Procurement: उल्‍लेखनीय है कि कंप्‍यूटर ऑपरेटरों ने इससे पहले करीब 35 दिनों तक नवा रायपुर में धरना- प्रदर्शन किया था। तब खाद्य मंत्री ने मांगों पर विचार करने का अश्‍वासन दिया था। इसके बाद कंप्‍यूटर ऑपरेटरों ने आंदोलन खत्म करके काम पर लौट गए थे, लेकिन मांगों पर किसी तरह की पहल नहीं की गई तो उन्‍होंने फिर आंदोलन का रास्‍ता अख्तियार कर लिया था। ऑपरेटर संघ के अनुसार मंत्री और भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष ने ठोस आश्‍वासन दिया है।

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .