April 27, 2025

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

Pahalgam  आतंकी हमले से पल्‍ला झाड़ने पाकिस्‍तानी रक्षा मंत्री ने लिया छत्‍तीसगढ़ का नाम, जानिए.. क्‍या कहा- ख्‍वाजा आसिफ ने

Pahalgam आतंकी हमले से पल्‍ला झाड़ने पाकिस्‍तानी मंत्री ने लिया छत्‍तीसगढ़ का नाम, जानिए.. क्‍या कहा- ख्‍वाजा आसिफ ने

Pahalgam  रायपुर। पहलगाम (जम्‍मू-कश्‍मीर) आतंकी हमले में चौतरफा घिर चुका पाकिस्‍तान अब इस हमले से पल्‍ला झाड़ने की कोशिश में जुट गया है। भारत की तरफ से लगाए गए प्रतिबंधों से संभावित एक्‍शन से डरे पाकिस्‍तान के नेता उल्लू जलूल बयान दे रहे हैं।

अब पाकिस्‍तान के रक्षा मंत्री ख्‍वाजा आसिफ ने पहलगाम हमले से पल्‍ला झाड़ते हुए इसे भारत का आंतरिक मामला बताने का प्रयास किया है। इस दौरान उन्‍होंने छत्‍तीसगढ़ का भी जिक्र किया। आसिफ का इशारा छत्‍तीसगढ़ में जारी नक्‍सल हिंसा की तरफ था।

जानिए.. क्‍या कहा है पाकिस्‍तानी रक्षा मंत्री आसिफ ने   

पाकिस्‍तनी मीडिया से चर्चा करते हुए वहां के रक्षा मंत्री आसिफ ने कहा कि पहलगाम हमले से हमारा (पाकिस्‍तान) का कोई संबंध नहीं है। यह उनका (भारत) आंतरिक मामला है। भारत की कई रियासतें (राज्‍य) है उनमें बगावत हो रही है। आसिफ ने कहा कि ऐसे एक- दो नहीं कई राज्‍य हैं।  उन्‍होंने कहा कि नागालैंड से लेकर कश्‍मीर तक और छत्‍तीसगढ़, मणिपुर, इन सभी राज्‍यों में लोग अपने अधिकार की मांग को लेकर दिल्‍ली की हुकूमत के खिलाफ बगावत कर रहे हैं।

Pahalgam  बता दें कि पाकिस्‍तान के रक्षा मंत्री आसिफ ने जिन राज्‍यों छत्‍तीसगढ़ समेत जिन राज्‍यों का नाम लिया वहां नक्‍सलवादी या उग्रवादी सक्रिय हैं, जो हथियारबंद आंदोलन कर रहे हैं।

चर्चा में आतंकवाद को पालने वाला बयान

इस बीच पाकिस्‍तानी रक्षा मंत्री आसिफ का एक विदेशी न्‍यूज चैनल को दिया गया इंरव्‍यू तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एंकर ने आसिफ आतंकवाद को लेकर सवाल किया। इस आसिफ ने कहा कि हम 30 वर्ष से यह गंदा काम कर रहे हैं। यह काम पहले हम अमेरिका और इंग्‍लैंड के लिए भी कर चुके हैं।  

छत्‍तीसगढ़ के व्‍यापारी की मौत

यहां बताते चलें कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले में छततीसगढ़ के भी एक कारोबारी की मौत हुई थी। इस घटना में दिनेश मिरानिया (अग्रवाल) की मौत हुई है। गुरुवार को रायपुर में उनकी अंतिम यात्रा निकली, जिसमें मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय समेत अन्‍य नेता भी शामिल हुए।

Pahalgam  रायपुर पहुंची एनआईए की टीम

पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जांच कर रही राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक टीम शुक्रवार को रायपुर पहुंची। यहां टीम ने घटना में दिवंगत मिरानिया की पत्‍नी का बयान दर्ज किया। बताया जा रहा है कि एनआईए की टीम ने उनके दोनों बच्‍चों से भी बात की है।

Copyright © All rights reserved. | Powered By : Simpli Life