March 13, 2025

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

Pensioner  सरकार की चुप्‍पी से छत्‍तीसगढ़ के पेंशनरों में गुस्‍सा, वीरेन्द्र नामदेव ने कहा..

Pensioner  सरकार की चुप्‍पी से छत्‍तीसगढ़ के पेंशनरों में गुस्‍सा, वीरेन्द्र नामदेव ने कहा..

Pensioner  रायपुर। भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के वित्त मंत्री ओ पी चौधरी द्वारा अपने बजट भाषण में कर्मचारियों के लिए होली के पूर्व 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता (डीए) देने की घोषणा कर उनकी होली रंगीन कर दिया परंतु पेंशनर्स को आज दिनांक तक 3 प्रतिशत महंगाई राहत (डीआर) देने के मामले में राज्य सरकार की चुप्पी ने पेंशनरों और परिवार पेंशनरों की होली फीकी कर दी है। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और वित्त मंत्री ओ पी चौधरी को सोशल मीडिया एक्स में पोस्ट कर डीआर के आदेश तुरंत जारी करने की मांग की है।

Pensioner  जारी विज्ञप्ति में भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश से जुड़े सेवानिवृत्त कर्मचारी अधिकारी संवर्ग के नेता क्रमशः वीरेन्द्र नामदेव, जे पी मिश्रा, द्रोपदी यादव, बीके वर्मा, पूरन सिंह पटेल, अनिल गोल्हानी, बी एस दसमेर, आर एन टाटी, राकेश जैन, आई सी श्रीवास्तव, कसीमुद्दीन, दिनेश उपाध्याय, ओ पी भट्ट, एस के घातोडे, आर डी झाड़ी, एस के कनौजिया , पी एन उड़कुड़े, एस के देहारी, डॉ पी आर धृतलहरे, लोचन पांडेय,एस के चिलमवार, ए के कनेरिया,अनिल पाठक,नैन सिंह,अयूब खान, आर जी बोहरे,कुंती राणा, के के ठाकुर, दिनेश पांडेय, अश्वनी नायक, अनूप श्रीवास्तव, ओ डी शर्मा, अनिल तिवारी, नारायण प्रसाद यादव, जगदीश सिंह, सुजाता मुखर्जी,आर के नारद,पी एल सिंह,एम एन पाठक, एस पी एस श्रीवास्तव, शांति किशोर माझी, प्रवीण त्रिवेदी,कलावती पाण्डे,सी एल चन्द्रवंशी,रमेश नन्दे, प्रदीप सोनी,राजेश्वर राव भोसले, परमेश्वर स्वर्णकार,अनूपनाथ योगी, हरेन्द्र चंद्राकर, शिवसिंह भदौरिया, शकील अहमद,बी एल यादव, नरसिंग राम, एम आर वर्मा, मो. कासिम, डॉ दिलीप कुमार सिंहदेव, एस के साहू आदि ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से इस मामले को संज्ञान में लेकर जनहित में तुरंत निर्णय लेकर केंद्र के समान 3 प्रतिशत एरियर सहित जुलाई 24 से देने संबंधी आदेश जारी करने की मांग की है।

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.