कर्मचारी हलचल

PHQ छत्‍तीसगढ़ में शनिवार की छुट्टी पर रोक: अब सप्‍ताह में 6 दिन सरकारी कामकाज, देखिए आर्डर  

phq chhattisgarh me shanivar ki chhutti par rok: ab saptah me 6 din sarakari kamakaj, dekhie order

PHQ  रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में केंद्रीय कार्यालयों की तर्ज पर चल रही फाइव डे वर्किंग अब ज्‍यादा दिनों तक नहीं चलेगी। चर्चा है कि राज्‍य सरकार शनिवार की छुट्टी को खत्‍म करने पर विचार कर रही है। इसके पीछे वजह यह बताई जा रही है कि फाइव डे वर्किंग के चक्‍कर में सरकारी कामकाज प्रभावित हो रहा है।

इस बीच राज्‍य सरकार के एक बड़े कार्यालय में शनिवार की छुट्टी रद्द कर दी गई। सभी स्‍टाफ को शनिवार को कार्यालय आने का निर्देश जारी कर दिया गया है। अफसरों के अनुसार शनिवार- रविवार छुट्टी के चक्‍कर में किसी- किसी सप्‍ताह तीन से चार दिन तक कामकाज प्रभावित हो रहा है।

PHQ  जानिए.. कहां लगी शनिवार की छुट्टी पर रोक

अभी शनिवार की छुट्टी पर रोक की चर्चाएं चल रही हैं। इसबीच पुलिस मुख्‍यालय ने अपने यहां शनिवार की छुट्टी पर रोक लगा दिया है। पीएचक्‍यू में अब शनिवार को भी सभी अधिकारी- कर्मचरी ड्यूटी पर रहेंगे। इस संबंध में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशासन) ने सर्कुलर जारी किया है।

जानिए..पीएचक्‍यू के आदेश में क्‍या लिखा है

एडीजी प्रशासन की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि कार्यालयीन कार्यों की महत्ता एवं संग्रेदनशीलता के दृष्टिगत समय-सीमा में प्रकरणों का निराकरण किया जाना आवश्यक है। इस के लिए डीजीपी ने शनिवार के दिन भी पुलिस मुख्यालय में उपस्थित होकर आवश्यक शासकीय कार्यों के निवर्हन के लिए निर्देशित किया गया है।

एडीजी ने सभी शाखा प्रमुखों से कहा है कि अपनी शाखा में प्रत्येक शनिवार को संरचनात्मक उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए महत्वपूर्ण लंबित प्रकरणों से संबंधित शाखा प्रभारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के लिए  निर्देशित करने का कष्ट करें साथ ही पर्यवेक्षण हेतु सहायक पुलिस महानिरीक्षक स्तर के अधिकारी को भी शनिवार के दिन कार्यालय में उपस्थित होने के लिए  निर्देशित करने का कष्ट करें।

Back to top button