Pm Surya Ghar: छत्तीगसढ़ में सूर्य घर योजना 186 वेंडरों ने कराया पंजीयन, जानिए.. अब तक आए कितने आवेदन
1 min readPm Surya Ghar: रायपुर। प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत छत्तीगसढ़ में एक लाख घरों में सोलर प्लांट लगाने का लक्ष्य रखा गया है। यह लक्ष्य 2027 तक हासिल करना है, लेकिन छत्तीगसढ़ में आवेदनों की स्थिति को देखते हुए यह लक्ष्य बहुत दूर दिख रहा है।
छत्तीगसढ़ में पीएम सूर्य घर योजना के तहत प्लांट लागने के लिए वेंडर तो रुचि दिखा रहे हैं, लेकिन लगवाने वालों की संख्या बहुत कम है। इसी वजह से योजना का लक्ष्य हासिल करने में दिक्कत हो सकती है।
इस बीच बिजली कंपनियों के नए चेयरमैन आईएएस डॉ. रोहित यादव ने पदभार ग्रहण करते ही प्रदेश में बिजली उत्पादन को बढ़ावा देने विशेष रुप से गैरपरंपरागत ऊर्जा स्रोतों से बिजली उत्पादन पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार भी इस मामले में राज्यों की तरफ देख रही है। डॉ. यादव लंबे समय तक पीएमओ में रहे हैं, इसलिए उन्हें मालमू है कि इस योजना को केंद्र सरकार कितना महत्व दे रही है।
जानिए.. पीएम सूर्य घर योजना के लिए अब तक कितने वेंडरों ने कराया है पंजीयन
छत्तीगसढ़ में पीएम सूर्य घर योजना के लिए अब तक 186 वेंडर पंजीयन करा चुके हैं। कंपनी सूत्रों के अनुसार इनमें से ज्यादातर वेंडर शहरी क्षेत्रों में काम करने के इच्छुक हैं। ग्रामीण और वनांचल क्षेत्रों में वेंडरों की भी समस्या है। सोलर प्लांट लगाने वाले वेंडर 5 साल तक उसका मेंटनेंस फ्री में करेंगे।
जानिए.. पीएम सूर्य घर योजना में अब तक कितने लोगों ने किया है आवेदन
पीएम सूर्य घर योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑन लाइन चल रही है। अब तक करीब 8 हजार लोगों ने इस योजना में रुचि दिखाते हुए अपने यहां सोलर प्लांट लगाने में रुचि दिखाई है। बिजली कंपनी में अफसरों के अनुसार इनमें से 300 से अधिक लोगों के यहां प्लांट चालू हो चुका है।
Pm Surya Ghar: कैसे मिलेगी मुफ्त बिजली
इस योजना के तहत 3 किलोवाट का सोलर प्लांट लगाने वालों को सिस्टम से 300 से 450 यूनिट बिजली मिलेगी। एक मध्यम वर्गीय परिवार के लिए इतनी बिजली पर्याप्त है। सोलर प्लांट के जरिये परिवार के बिजली की जरुरत पूरी हो जाएगा। ऐसे में उनका बिजली बिल जीरो हो जाएगा।
Pm Surya Ghar: जानिए.. पीएम सूर्य योजना से कैसे कर सकते हैं कमाई
किसी घर में सोलर प्लांट लगाने के बाद उसे बिजली कंपनी की ग्रिड से जोड़ा जाएगा। ऐसे में यदि किसी घर के सोलर प्लांट से उनकी जरुरत से अधिक बिजली का उत्पादन हो रहा है तो वह बिजली ग्रिड में चली जाएगी। एक तरह से कहें तो सोलर प्लांट के जरिये देश का एक आम आदमी बिजली उत्पादक बन सकता है। ग्रिड में जाने वाली बिजली के लिए अलग मीटर होगा। जिनती बिजली ग्रिड में जाएगी उसकी राशि का अगले महीने समायोजित कर दी जाएगी।
Pm Surya Ghar: छत्तीगसढ़ में 5 लाख का लक्ष्य
योजना के तहत छत्तीगसढ़ में 2027 तक 5 लाख घरों की छतों पर सोलर प्लांट लगाने का लक्ष्य है। इसमें 2025 तक 25 हजार घरों की छतों पर सोलर प्लांट लगाया जाएगा। बाकी दो सालों में 5 लाख का लक्ष्य पूरा किया जाएगा।
कम ब्याज दर पर लोन
घर की छत पर रूफटॉप लगाने वाले इसके लिए बैंक से लोन भी ले सकते हैं। उन्हें बैंक से 7 प्रतिशत ब्याज पर लोन मिल जाएगा। इस संबंध में पिछले दिनों पावर कंपनी के एमडी ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के अधिकारियों के साथ बैठक की थी। इसमें बैंकों ने 7 प्रतिशत की दर पर लोन देने पर सहमति व्यक्त की।
केंद्र सरकार दे रही सब्सिडी
इस योजना के लिए केंद्र सरकार की तरफ से सब्सिडी दी जा रही है। सोलर प्लांट क्षमता 1-2 किलो वाट, 2-3 किलो वाट और 3 किलो वाट से अधिक है। इसके लिए 30 हजार से 78 हजार रुपये तक सब्सिडी मिलेगी। इस योजना के तहत लाभार्थियों को सब्सिडी सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी। ग्रुप हाउसिंग सोसायटी या निवासी कल्याण संघ के लिए 18 हजार रुपये प्रति किलोवॉट अनुदान का प्रावधान है।
सूर्य मित्र योजना का लाभ मिलेगा
कुछ साल पहले सूर्य मित्र योजना लागू की थी। इसके जरिये युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया था। पीएम सूर्यघर योजना से प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। इसके अलावा अन्य बेरोजगार युवाओं को भी प्रशिक्षित किया जाएगा ताकि इस योजना में युवा लाभान्वित हो सके। ऐसे युवाओं को सूर्य मित्र नाम दिया गया है।