October 19, 2024

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

PM Sury Ghar: बिजली कंपनी मुख्‍यालय पहुंचे बैंक अफसर, इस योजना के लिए लोन को लेकर हुई चर्चा

1 min read
PM Sury Ghar: बिजली कंपनी मुख्यामलय पहुंचे बैंक अफसर, इस योजना के लिए लोन को लेकर हुई चर्चा

PM Sury Ghar: रायपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राथमिकता वाली योजना में शामिल पीएम सूर्यघर योजना को छत्‍तीसगढ़ में लागू करने की कवायद तेजी से चल रही है। इस योजना के लिए आम लोगों को सस्‍ते दर पर लोन उपलब्‍ध कराने की कवायद पॉवर कंपनी की तरफ से की जा रही है। इसी कड़ी में आज कंपनी मुख्‍यालय में बैंकर्स की बैठक आयोजित की गई थी।

 अफसरों ने बताया कि पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना को आसान बनाने और आम जनता की पहुंच में लाने के लिए प्रदेश के ऊर्जा सचिव व छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनीज के अध्यक्ष पी.दयानंद के निर्देश दिया है। इसी आधार पर आज छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्टीब्यूशन कंपनी के प्रबंध निदेशक भीमसिंह कंवर ने बैंकर्स के साथ बैठक की। इसमें सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने 7 प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण देने में सहमति जताई। निजी क्षेत्र के बैंकों को भी इस संबंध में कार्यवाही करने के लिए कहा गया।

PM Sury Ghar: पीएम सूर्यघर का छत्‍तीसगढ़ में क्‍या है लक्ष्‍य

पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत प्रदेश में एक लाख रुफ टाप पावर प्लांट वर्ष 2027 तक लगाने का लक्ष्य है। इस दिशा में सकारात्मक वातावरण बनाने और उपभोक्ताओं को योजना का लाभ लेने में कोई तकलीफ न हो, यह सुनिश्चित करने के निर्देश मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और ऊर्जा सचिव पी.दयानंद ने दिया है।

यह भी पढ़ि‍ए- पॉवर कंपनी में टेबल टेनिस स्पर्धा का आगाज: प्रदेशभर से 8 क्षेत्रीय टीमें ले रही हैं हिस्सा

आज सभी सरकारी और निजी क्षेत्र के बैकरों की बैठक में बैंक ऋण से संबंधित स्थिति की समीक्षा प्रबंध निदेशक भीमसिंह ने की। सरकारी क्षेत्र के बैंकर्स ने बताया कि उन्हें 7 प्रतिशत की ब्याज दर पर पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत 3 किलोवाट तक के सोलर पावर प्लांट लगाने के लिए लोन देने के निर्देश प्राप्त हो चुके है।

बैंक शाखाओं में उपभोक्ताओं को सरलता के साथ लोन देने के इंतजाम किए गए हैं। निजी बैंकों द्वारा यह बताए जाने पर कि उन्हें मुख्यालय की ओर से इस संबंध में निर्देश प्राप्त नहीं हुए है। उन्हें कहा गया कि वे भी अपने-अपने मुख्यालय स्तर से भारत सरकार की इस योजना में सहयोग करने और 7 प्रतिशत ब्याज दर पर लोन सुविधा देने की पहल करें।

आपसी समझ से औपचारिकताएं पूरी करने के बारे में भी चर्चा की गई। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक आरए पाठक, संदीप वर्मा, अतिरिक्त मुख्य अभियंता एमडी बड़गैया और  पी.वी.सजीव, अतिरिक्त महाप्रबंधक (वित्त) गोपीकृष्णा राठी, अतिरिक्त महाप्रबंधक (जनसंपर्क) उमेश कुमार मिश्र, अधीक्षण अभियंता एन.बिम्बिसार और विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ि‍ए- पॉवर कंपनी की क्रिकेट टीम की घोषणा, जानिए…किसे मिली कप्‍तानी

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .