PM रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज नई दिल्ली के दौरे पर हैं। नई दिल्ली में वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में शामिल हुए। इस बैठक में लंच ब्रेक के दौरान ऐसा कुछ हुआ जिसकी आशा विष्णुदेव साय ने भी नहीं की थी।
जानिए.. क्या हुआ लंच ब्रेक में
दरअसल, लंच ब्रेक के दौरान सभी नेता एक दूसरे से मिल रहे थे। तभी प्रधानमंत्री मोदी भी वहां पहुंच गए। सीएम विष्णुदेव ने उन्हें देखते ही अभिवादन किया। इस पर मोदी ने मुस्कुराते हुए साय का हाथ थाम लिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि अभी छत्तीसगढ़ की बात बाकी है।
बेहद डारवाने हैं छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटना के आंकड़े 2025 में जानिए..कितनी मौतें…
पीएम मोदी के इन शब्दों में छत्तीसगढ़ के प्रति उनकी विशेष रुचि तो दिखी ही, स्नेह और विश्वास भी दिखा। पीएम मोदी और सीएम साय की जब यह मुलाकात हुई तब वहां आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्राबाबू नायडू और तमिलनाडू के सीएम एमके स्टालिन मौजूद थे। वे दोनों भी मोदी की बात सुनकर मुस्कुराने लगे।
PM प्रधानमंत्री ने की राज्य के काम की सराहना
मुख्यमंत्री साय से बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ में हो रहे कामों की सराहना की। मोदी ने राज्य के आदिवासी क्षेत्रों में हो रहे औद्योगिक निवेश और सकारात्मक बदलाव की सराहना की। बस्तर को आत्म निर्भर बनाए जाने की दिशा में किए जा रहे कार्यों की भी मोदी ने सराहना की।
PM छत्तीसगढ़ ने पेश किया विकास का मॉडल
बैठक में मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ के विकास का मॉडल पेश किया। इस दौरान उन्होंने बीते डेढ़ वर्ष के कार्यकाल में राज्य में प्रशासनिक व्यवस्था में किए गए सुधारों की जानकारी भी दी।
75 लाख करोड़ की अर्थव्यवस्था वाला राज्य बनेगा छत्तीसगढ़, सीएम ने पेश किया 3T मॉडल
सीएम ने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य में छत्तीसगढ़ की भागीदारी की जानकारी दी। इस दौरान सीएम ने छत्तीसगढ़ के विकास का ट्रिपल टी मॉडल पेश किया।
उन्होंने बताया कि राज्य की अर्थव्यवस्था को 75 लाख करोड़ तक ले जाने का लक्ष्य तय किया गया है।