November 24, 2024

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

Police Recruitment: अब आएगा छत्‍तीगसढ़ पुलिस एसआई भर्ती का रिजल्‍ट, खत्‍म होगा 6 साल का लंबा इंजतार

1 min read

Police Recruitment:  रायपुर। छत्‍तीगसढ़ पुलिस में एसआई- प्‍लाटून कमांडर संवर्ग की 341 पदों पर भर्ती के लिए छत्‍तीगसढ़ लोक सेवा आयोग ने सोमवार की शाम को विज्ञापन जारी कर दिया है। इसके साथ ही इसी संवर्ग की 2018 (2021) में शुरू हुई भर्ती का रिजल्‍ट जारी होने की भी संभावना बढ़ गई है। उम्‍मीद की जा रही है कि इसी सप्‍ताह एसआई भर्ती 2018 का रिजल्‍ट जारी कर दिया जाए।

उल्‍लेखनीय है कि एसआई भर्ती 2018 की भर्ती की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, केवल रिजल्‍ट जारी होना है, लेकिन लंबे समय से इसे लटका कर रखा गया है। इससे नाराज अभ्‍यर्थियों ने फिर पिछले सप्‍ताह हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जहां सरकार ने कोर्ट ने 15 दिन का वक्‍त मांगा था। सरकार को मिली इस मियाद का एक सप्‍ताह खत्‍म हो गया है। इधर, नई भर्ती का विज्ञापन जारी होने के साथ ही अब पुरानी भर्ती का रिजल्‍ट जारी होने की संभावना बढ़ गई है।  

Police Recruitment:  एक भर्ती, बदल गई दो सरकार

एसआई- प्‍लाटून कमांडर की जिस भर्ती के रिजल्‍ट का इंतजार किया जा रहा है उसकी प्रक्रिया 2018 में तत्‍कालीन डॉ. रमन सिंह की सरकार में शुरू हुई थी। तब से अब तक राज्‍य में दो सरकार बदल चुकी है, लेकिन रिजल्‍ट अब तक जारी नहीं हुआ है। डॉ. रमन सिंह के नेतृत्‍व वाली भाजपा सरकार ने इस संवर्ग में 655 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था। आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने तक विधानसभा का चुनाव आ गया।

2018 में प्रदेश में सत्‍ता परिवर्तन हो गया और भूपेश बघेल के नेतृत्‍व में कांग्रेस की सरकार बन गई। कांग्रेस सरकार ने डॉ. रमन सरकार में शुरू हुई भर्ती की प्रक्रिया को रोक दिया। करीब तीन साल बाद 2021 में सरकार ने पदों की संख्‍या बढ़ाकर 975 करते हुए नया विज्ञापन जारी कर दिया। इसमें पहले आवेदन कर चुके अभ्‍यर्थियों को भी आवेदन करने के लिए कहा गया, हालांकि उनसे आवेदन शुल्‍क नहीं लिया गया।

Police Recruitment:  युवाओं को करना पड़ा लंबा संघर्ष

इस भर्ती प्रक्रिया के दौरान युवाओं को बार- बार संघर्ष करना पड़ा है। कांग्रेस सरकार में पहले भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के लिए आंदोलन करना पड़ा। इसके बाद साक्षात्‍कार आयोजित करने के लिए आंदोलन का सहारा लेना पड़ा। अब रिजल्‍ट जारी कराने के लिए भी उन्‍हें संघर्ष करना पड़ रहा है। अलग-अलग कारणों से इस भर्ती को लेकर आधा दर्जन बार हाईकोर्ट में याचिका लग चुकी है।

छत्‍तीसगढ़ पुलिस में एसआई भर्ती का विज्ञापन जारी, जानिए..कब तक कर सकते हैं आवेदन   

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .