October 18, 2024

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

Police Recruitment: एसआई भर्ती के अभ्यंर्थियों के साथ धरना दे रहे, ये छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ही हैं न

1 min read
Police Recruitment: एसआई भर्ती के अभ्यणर्थियों ने वायरल किया विजय शर्मा का फोटो, पूछा कुर्सी मिलते ही भूल गए...

Police Recruitment:  रायपुर। एसआई भर्ती 2018 (2021) के रिजल्‍ट का इंतजार कर रहे अभ्‍यर्थियों ने गृह मंत्री विजय शर्मा की एक फोटो जारी की है। यह फोटो तब की है, जब छत्‍तीसगढ़ में कांग्रेस सत्‍ता में थी। एसआई- प्‍लाटून कमांडर भर्ती के अभ्‍यर्थियों ने तब भी रिजल्‍ट जारी करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था। उस वक्‍त विजय शर्मा विपक्ष में थे। शर्मा अभ्‍यर्थियों के साथ धरने पर बैठे थे और तत्‍काली सरकार से रिजल्‍ट जारी करने की मांग की थी।

अब विजय शर्मा छत्‍तीगसढ़ के न केवल डिप्‍टी सीएम है बल्कि गृह मंत्री भी हैं, यानी जो विभाग रिजल्‍ट जारी करेगा वो विजय शर्मा का ही है। भाजपा को सत्‍ता में आए 10 महीने से ज्‍यादा का वक्‍त हो गया है, लेकिन रिजल्‍ट अब भी जारी नहीं हुआ है। इस दौरान भर्ती प्रक्रिया में शामिल युवा लगातार आंदोलन कर रहे हैं। इस दौरान भी विजय शर्मा दो बार रिजल्‍ट जारी करने के लिए 15-15 दिन की मोहलत दे चुके हैं।

Police Recruitment: फिर हाईकोर्ट की शरण में अभ्‍यर्थी

बताते चलें कि एसआई- प्‍लाटून कमांडर संवर्ग की इस भर्ती की सभी प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी है। इंरव्‍यू भी हो चुका है, केवल रिजल्‍ट जारी करना रह गया है। इसके बावजूद रिजल्‍ट जारी नहीं किया जा रहा है। ऐसे में अभ्‍यर्थी फिर एक बार हाईकोर्ट की शरण में पहुंच गए हैं। बुधवार को इस मामले की सुनवाई हुई, जहां सरकार की तरफ से फिर 15 दिन का वक्‍त मांगा गया है।

फिर विजय शर्मा के बंगले पहुंचे अभ्‍यर्थी

एसआई भर्ती के अभ्‍यर्थी रिजल्‍ट जारी करने की मांग को लेकर बुधवार को फिर विजय शर्मा के बंगले पहुंच गए। प्रदेशभर से पहुंचे अभ्‍यर्थी सुबह से ही सिविल लाइन स्थित विजय  शर्मा के बंगले पहुंचने लगे थे, शाम तक उनकी संख्‍या सैकड़ों में पहुंच गई। पहले बंगले के बाहर खड़े रहे फिर परिसर में दाखिल हो गए। देर रात करीब 8 बजे उनकी विजय शर्मा से मुलाकता हुई। अभ्‍यर्थी रिजल्‍ट जारी करे तक वहीं डटे रहने की जिद्द पर अड़ गए थे, फिर किसी तरह उन्‍हें समझाया गया।

Police Recruitment: दो बार अभ्‍यर्थियों के बीच पहुंचे गृह मंत्री

भाजपा ने चुनाव से पहले सत्‍ता में आते ही रिजल्‍ट जारी करने का आश्‍वासन दिया था। भाजपा दिसंबर 2023 में सत्‍ता में आ गई, लेकिन रिजल्‍ट जारी नहीं हुआ। इन 10 महीनों में अभ्‍यर्थी और उनके पालक दो बार बड़ा आंदोलन कर चुके हैं। इस दौरान उन्‍होंने डिप्‍टी सीएम विजय शर्मा के बंगले के बाहर भी प्रदर्शन किया। अभ्‍यर्थियों  के अनुसार तब विजय शर्मा बंगले में नहीं थे, उन्‍होंने वीडियो काल से जरिये बात की और 15 दिन में रिजल्‍ट जारी कर देने का आश्‍वासन दिया था।

इसके बाद अभ्‍यर्थियों ने नवा रायपुर में अमरण अनशन किया। इस दौरान अभ्‍यर्थियों के पालक फिर एक बार विजय शर्मा के बंगले के सामने पहुंच गए। इस बार विजय शर्मा आंदोलन कर रहे लोगों के बीच आए और उनके साथ बैठक कर फिर एक बार भरोसा दिलाया कि 14 से 15 दिन में रिजल्‍ट जारी कर दिया जाएगा, लेकिन अब तक रिजल्‍ट नहीं आया है। ऐसे में अभ्‍यर्थियों को कोर्ट की राह पकड़नी पड़ी है, क्‍योंकि अब उन्‍हें कोर्ट की एक मात्र रास्‍ता दिख रहा है।

बताते चलें कि भर्ती की यह प्रक्रिया 2018 में तत्‍कालीन डॉ. रमन सिंह के सरकार के दौरान शुरू हुई थी। डॉ. रमन सरकार ने 655 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था। आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने तक सत्‍ता परिवर्तन हो गया और कांग्रेस सरकार ने भर्ती की प्रक्रिया रोक दी। इसके बाद युवाओं ने आंदोलन शुरू किया तो भूपेश बघेल के नेतृत्‍व वाली कांग्रेस सरकार ने पदों की संख्‍या 975 करके 2021 नया विज्ञापन जारी किया। इस भर्ती में लिखित परीक्षा, शारीरिक मापदंड और साक्षात्‍कार सब कुछ हो चुका है। केवल रिजल्‍ट जारी किया जाना शेष है।

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .