January 10, 2025

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

Police Transfer CG में पुलिस अफसरों का तबादला, श्‍वेता बनीं रेल एसपी, दर्जनभर अफसर हुए प्रभावित

Police Transfer रायपुर। राज्‍य पुलिस सेवा के अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक रैंक के अफसरों का आज ट्रांसफर किया गया है। गृह विभाग से जारी इस आदेश में 13 अफसरों के नाम हैं। इनमें सबसे ऊपर पंकज चंद्रा का नाम है। पुलिस मुख्‍यालय में पदस्‍थ चंद्रा को छत्‍तीसगढ़ राज्‍य सशस्‍त्र बल की 13वीं वाहिनी का कमांडेंट बनाय गया है। 13वीं वाहिनी का मुख्‍यालय कोरबा में है।

पुलिस मुख्‍यालय में ही पदस्‍थ श्‍वेता श्रीवास्‍तव सिन्‍हा को छत्‍तीसगढ़ रेल पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। बता दें कि छत्‍तीसगढ़ में रेल पुलिस अधीक्षक का एक ही पद है। रेल पुलिस एसपी का कार्यालय रायपुर में ही है।अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक कांकेर के पद पर पदस्‍थ जयप्रकाश बढ़ई को अमलेश्‍वर स्थित तीसरी वाहिनी का उप सेनानी बनाया गया है। सक्‍ती में एएसपी रमा पटेल को चौथी वाहिनी में उप सेनानी पदस्‍थ किया गया है।

रमा पटेल के स्‍थान पर हरीश यादव को सक्‍ती जिला का एएसपी नियुक्‍त किया गया है। यादव अभी दूसरी वाहिनी में उप सेनानी के पद पर हैं। इस ट्रांसफर सूची में जिलों में पदस्‍थ ज्‍यादातर अफसरों को बटालियन में भेजा गया है, जबकि बटालियन में काम कर रहे अफसरों को जिलों में पदस्‍थ किया गया है।

Police Transfer नवा रायपुर में एएसपी बनाए गए विवके शुक्‍ला

चंद्रखुरी स्थित पुलिस अकादमी में पदस्‍थ अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक जयंत वैष्‍णव को बघेरा दुर्ग भेजा गया है। वैष्‍णव को एसटीएफ का एएसपी बनाया गया है। मुंगेली में एएसपी नक्‍सल ऑपरेशन की कमान संभल रहे विवेक शुक्‍ला को नवा रायपुर का एएसपी पदस्‍थ किया गया है। वहीं, राकेश कुमार कुर्रे को पखांजूर कांकेर का एएसपी पदस्‍थ किया गया है। कुर्रे अभी राज्‍य सशस्‍त्र बल की 12वीं वाहिनी में उप सेनानी है।

Police Transfer प्रशांत शुक्‍ला को मिली रायपुर के ट्रैफिक की जिम्‍मेदारी

नीतीश कुमार ठाकुर को कोरबा जिला के कटघोरा का एएसपी बनाया गया है। ठाकुर अभी कांकेर में विशेष शाखा में पदस्‍थ हैं। प्रशांत शुक्‍ला को रायुपर ट्रैफिक की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है। शुक्‍ला अभी एएसपी पखांजूर कांकेर के पद पर काम कर रहे हैं।

मुंगेली में पदस्‍थ एएसपी पंकज पटेल को कोरया का एएसपी बनाया गया है। इसी तरह नेहा वर्मा को जोनल पुलिस अधीक्षक बस्‍तर के पद पर ट्रांसफर किया गया है। वर्मा अभी कटघोरा की एएसपी हैं। वहीं बिलासपुर एएसपी उदयन बेहार को जांजगीर का एएसपी ट्रैफिक पदस्‍थ किया गया है।

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .