Power company: AE सस्पेंड, लाईनमैन की मौत के मामले में बिजली कंपनी प्रबंधन ने बनाई जांच कमेटी

Power company: रायपुर। बिजली कंपनी प्रबंधन ने एई लोकेंद्र कुमार पटेल को सस्पेंड कर दिया है। वहीं मामले की जांच के लिए कमेटी बना दी गई है। कल मठ पुरैना सब स्टेशन में ट्रांसफार्मर की मरम्मत कार्य में लगे बिजली कर्मचारी दिलीप जघेल की अचानक चालू लाइन की चपेट मे आने से हुईं दुर्घटना के बाद हॉस्पिटल में मृत्यु होने से राजधानी के बिजली कर्मियों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया।
कर्मियों ने महासंघ के नेतृत्व में आज मोर्चा खोल कर शहर के कार्यपालक निदेशक नेताम का घेराव कर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ तुरंत कार्यवाही की मांग की जिस पर कार्यपालक निदेशक ने सहमति व्यक्त करते हुए कार्यवाही का आश्वासन दिया

Power company: तत्पश्चात महासंघ प्रतिनिधि डंगनिया पहुंच कर एम डी भीम सिंह से मुलाक़ात कर सम्पूर्ण घटना की जानकारी देते हुए बताया कि अधिकारियों द्वारा किस तरह लापरवाही बरती जा रही है पिछले 10 माह में राजधानी में होने वाली यह चौथी दुर्घटना है ।
इसके पश्चात पावर कम्पनी चेयरमैन रोहित यादव से महासंघ प्रतिनिधियो ने मुलाक़ात कर तकनीकी कर्मियों की कमी, अधिकारियों की लापरवाही व सुरक्षा मानकों की अनदेखी के फलस्वरूप होने वाली दुर्घटनाओं की विस्तार से जानकारी दी।
चेयरमैन ने एम डी से इस सम्बन्ध में साल भर में हुई दुर्घटना और उसके कारणों की जानकारी मांगी। चेयरमैन ने कहा कि इस दिशा में सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे ताकि भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न हो।

Power company: महासंघ की ओर से अरुण देवांगन, डी के यदु, मनोज शर्मा, शंकर नायडू , परमेश्वर कन्नौजे , नीलांबर सिन्हा , कोमल देवांगन , केमल वर्मा , राकेश सैनी , अचिंत बरई , राजेश कहार , के जे प्रकाश , नरेश राव , जगदीश गंधर्व , नंद कुमार देवांगन , दुष्यंत साहू , योगेन्द्र साहू , प्रदीप भोंसले , प्रकाश वर्मा , उग्रसेन पटेल , अजय साकार , ज्ञानप्रकाश , युवराज सिन्हा , संतोष वर्मा , रोशन चंद्राकर , दिनु साहू , नवीन सोनी , अभिषेक , टाकेश साहू , राजकुमार साहू , संजय साहू , जय प्रकाश नरोत्तम , मधु सहित लगभग 50 से अधिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
यह भी पढ़िए… अक्टूबर 2024 में सरकारी छुट्टी: छत्तीसगढ़ में सरकारी छुट्टियों की घोषणा