October 18, 2024

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

Power company: पॉवर कंपनी में एक और इंजीनियर सस्‍पेंड, तीन दिन में दूसरी बड़ी कार्यवाही…

1 min read

Power company रायपुर। छत्‍तीगसढ़ बिजली वितरण कंपनी प्रबंधन ने अपने एक असिस्टेंट इंजीनियर को सस्‍पेंड कर दिया है। असिस्टेंट इंजीनियर के साथ ही एक कर्मचारी पर भी कंपनी प्रबंधन की कार्यवाही की गाज गिरी है। इंजीनियरों पर की गई इस कार्रवाई का पत्रोपाधि‍ अभियंता संघ ने विरोध किया है।

Power company जानकारी के अनुसार वितरण कंपनी प्रबंधन ने पहले असिस्टेंट इंजीनियर लोकेंद्र कमार पटेल को सस्‍पेंड किया था। अब जिस असिस्टेंट इंजीनियर सस्‍पेंड किया है उनका नाम प्रशांत है। इसके साथ ही एक कर्मचारी चेतन निषाद को भी सस्‍पेंड किया गया है। चेतन निषाद सहायक लाईन मैन हैं।

दोनों पर यह कार्यवाही शंकर नगर क्षेत्र में एक प्‍लेसमेंट कर्मी की मौत के मामले में की गई है। उल्‍लेखनीय है कि शंकर नगर में ट्री कटिंग का काम चल रहा था। प्‍लेटमेंट एजेंसी का कर्मचारी धीरज वर्मा ट्री कटिंग कर रहा था। जहां ट्री कटिंग की जा रही थी उसके ऊपर से गुजरी 33 केवी लाइन की बिजली बंद नहीं की गई थी। इसके कारण धीरज करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई।

Power company बिजली वितरण कंपनी में तीन दिन के भीतर दूसरे असिस्टेंट इंजीनियर को सस्‍पेंड किया गया है। इससे पहले असिस्टेंट इंजीनियर लोकेंद्र कमार पटेल को कंपनी प्रबंधन ने 15 अक्‍टूबर को सस्‍पेंड कर दिया था। इंजीनियर पटेल पर यह कार्यावाही मठपुरैना सब स्‍टेशन में काम के दौरान करंट लगने से लाईन मैन की मौत के मामले में की गई है। इस मामले की जांच के लिए कंपनी प्रबंधन ने इंजीनियरों की एक कमेटी भी बनाई है।

Power companyमठपुरैना सब स्‍टेशन में दुर्घटना का शिकार हुए लाईन मैन का नाम दिलीप जंघेल है। बताया जा रहा है कि जंघेल जिस लाइन को ठीक करने चढ़े थे, वह भी चालू था, लेकिन मौके पर मौजूद अफसरों ने उन्‍हें इसकी जानकारी नहीं दी। इसकी वजह से जंघेल करंट की चपेट में आने से गंभीर रुप से झूलस गए। निजी अस्‍पताल में ईलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

इस घटना से नाराज लाइन मैन के परिजनों ने टिकरापारा थाना में आवेदन देकर जिम्‍मेदारी अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। पत्रोपाधि अभियंता संघ की आपत्ति इंजीनियरों के सस्‍पेंड किए जाने पर पत्रोपाधि अभियंता संघ ने कड़ी आपत्ति की है। संघ ने निलंबन तुरंत निरस्‍त करने की मांग की है। इसको लेकर संघ की एक बैठक हुई, जिसमें दुर्घटना में दिवंगत हुए लाईन मैन के प्रति शोक व्‍यक्‍त करते हुए श्रद्धांजलि आपर्ति की गई।

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .