Power Company CG पावर कंपनी में देहदान: 12 फरवरी की शाम को आएंगे एम्स के विशेषज्ञ डॉक्टर…
![](https://chaturpost.com/wp-content/uploads/2025/01/Power-Company-1.jpg)
Power Company रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज मुख्यालय रायपुर में ‘देहदान महादान’ विषय पर कल 12 फरवरी को शाम 4 बजे सेमीनार का आयोजन किया गया है। मानव संसाधन विभाग, ट्रांसमिशन कंपनी के तत्वावधान में आयोजित इस सेमीनार में मानव जीवन बचाने के लिए अंगदान, देहदान के तकनीकी और चिकित्सकीय पहलुओं पर जानकारी देने के साथ प्रेरित व जागरूक भी किया जाएगा।
Power Company पॉवर कंपनीज के मुख्यालय डंगनिया स्थित विद्युत सेवा भवन में आयोजित सेमीनार में एम्स की डॉ. मनीषा बी सिन्हा (एमडी), डॉ. विनोद राठौर, डॉ. विजया साहू (एप्थोमोलाजिस्ट) मुख्य वक्ता होंगे। यह आयोजन परम जीवन फाउंडेशन एवं एम्स के सहयोग से हो रहा है जिसमें इसके संयोजक की भूमिका अजंता चौधरी निभा रही हैं।
Power Company यह भी पढ़ें- पावर जनरेशन कंपनी को चेयरमैन ने दी बधाई
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड की खास उपलब्धि पर पावर कंपनीज के चेयरमैन सुबोध कुमार सिंह ने बधाई दी। पावर जनरेशन कंपनी ने ऐसी कौन सी उपलब्धि हासिल की है जानने के लिए यहां क्लिक करें
यह भी पढ़ें- प्रयागराज से छत्तीसगढ़ आएंगे साधु-संत
प्रयागराज में इस वक्त महाकुंभ का आयोजन चल रहा है। वहां देशभर से साधु संत एकत्र हुए हैं। छत्तीगसढ़ के प्रयाग कहे जाने वाले राजिम में कल 12 फरवरी में कुंभ कल्प 2025 की शुरुआत होने जा रही है। बताया जा रहा है कि प्रयागराज महाकुंभ में शामिल कई अखाड़े और उनके साधु-संत अब छत्तीसगढ़ में कुंभ कल्प में शामिल होने आ रहे हैं। कुछ साधु संत पहले ही पहुंच चुके हैं। बता दें कि राजधानी में हर वर्ष कुंभ कल्प का आयोजन होता है। इस बार इसके स्वरुप को भव्य करने का प्रयास किया गया है। इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
यह भी पढ़ें– छत्तीसगढ़ के उद्योगपतियों को भाया एमपी सरकार का ऑफर
छत्तीसगढ़ के उद्योगपतियों को मध्य प्रदेश की मोहन सरकार का ऑफर पसंद आ गया है। यहां के कई उद्योगपति वहां निवेश करने की इच्छा जताई है। यह निवेश सोलर एनर्जी के क्षेत्र में होगा। छत्तीसगढ़ के उद्योगपति 24 और 25 फरवरी को एमपी सरकार के बुलावे पर भोपाल जा रहे हैं। जहां निवेश की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा होगी। विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें