April 18, 2025

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

Power Company IAS सुबोध सिंह को पावर ट्रांसमिशन कंपनी के अध्‍यक्ष का अतिरिक्‍त प्रभार

Power Company

Power Company रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह को पावर ट्रांसमिशन कंपनी के चेयरमैन बना गए हैं। पावर कंपनी को लेकर सामान्‍य प्रशासन विभाग ने आज दो आदेश जारी किया है।

सामान्‍य प्रशासन विभाग से जारी पहले आदेश के अनुसार डॉ. रोहित यादव, भा.प्र.से. (2002), सचिव, ऊर्जा विभाग एवं अतिरिक्त प्रभार अध्यक्ष, छ.ग. स्टेट पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड (CSPGCL) तथा अध्यक्ष, छ.ग. स्टेट पावर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी लिमिटेड (CSPDCL) दिनांक 14.01.2025 से 24.03.2025 तक (दिनांक 11, 12, 13 जनवरी एवं 25 मार्च, 2025 के राजपत्रित अवकाश को जोड़ते हुए) कुल 70 दिवस के अर्जित अवकाश पर हैं।

यह भी पढ़िए नगरीय निकाय चुनाव पर सरकार का U टर्न EVM से मतदान को लेकर साव का बड़ा बयान..

डॉ. रोहित यादव के उक्त अवकाश अवधि में सुबोध कुमार सिंह, भा.प्र.से. (1997), प्रमुख सचिव, माननीय मुख्यमंत्री तथा अतिरिक्त प्रभार अध्यक्ष, छ.ग. स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड (CSPTCL) अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ सचिव, ऊर्जा विभाग, अध्यक्ष, छ.ग. स्टेट पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड (CSPGCL) तथा अध्यक्ष, छ.ग. स्टेट पावर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी लिमिटेड (CSPDCL) का कार्य संपादित करेंगे।

Power Company वहीं, दूसरे आदेश में कहा गया है कि सुबोध कुमार सिंह, भा.प्र.से. (1997), प्रमुख सचिव, माननीय मुख्यमंत्री को उनके कर्तव्यों के साथ-साथ अध्यक्ष, छ.ग. स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड (CSPTCL) का अतिरिक्त प्रभार सौंपता है।

यह भी पढ़िए छत्‍तीसगढ़ में पर्यटकों का नया डेस्‍टिनेशन, जानिए- शिशुपाल पर्वत में क्‍या है खास, कैसे पहुंच सकते हैं वहां

सुबोध कुमार सिंह, भा.प्र.से. द्वारा अध्यक्ष, छ.ग. स्टेट पावर कंपनीज का कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से डॉ. रोहित यादव, भा.प्र.से. (2002), सचिव, ऊर्जा विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार अध्यक्ष, छ.ग. स्टेट पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड (CSPGCL), अध्यक्ष, छ.ग. स्टेट पावर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी लिमिटेड (CSPDCL) एवं अध्यक्ष, छ.ग. स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड (CSPTCL) केवल अध्यक्ष, छ.ग. स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड (CSPTCL) के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे। शेष यथावत् रहेगा।

Copyright © All rights reserved. | Powered By : Simpli Life