Power Company एक्सटेंशन पर MD, अगले महीने रिटायर होंगे CE, आयोग की अनुमति भी नहीं, कैसे जारी कर दिया टेंडर…
Power Company रायपुर। छत्तीसगढ़ की सरकारी बिजली कंपनी का नवा रायपुर में नया मुख्यालय बनाए जाने की तैयारी चल रही है। कंपनी प्रबंधन ने इसके लिए टेंडर भी जारी कर दिया है। नवा रायपुर के सेक्टर 24 में प्रस्तावित इस भवन के लिए टेंडर 20 दिसंबर को खुलेगा। इस बीच कर्मचारी संगठनों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है। पावर कंपनी के सबसे बड़े कर्मचारी संगठन में शामिल छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी महासंघ ने कई गंभीर सवाल उठाए हैं। महासंघ के नेताओं के अनुसार नवा रायपुर में नया मुख्यालय भवन बनाने पर 217 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च होगा। इतने बड़े बजट का काम करने से पहले कंपनी को नियमानुसार राज्य विद्युत नियामक आयोग से अनुमति लेना था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया है।
शुक्रवार को बिजली कंपनी मुख्यालय में महासंघ ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कर्मचारी नेताओं ने पॉवर कंपनी में चल रही भर्राशाही को उजागर करते हुए कहा कि एक तरफ जनरेशन और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियां के पास अपने प्लांट और लाईन संधारण के लिए फंड नहीं है वहीं नवा रायपुर में 217 करोड़ का प्रशासनिक भवन बनाने आनन- फानन मे टेंडर जारी कर दिया।
Power Company गंभीर अनियमितता की साजिश रचने का आरोप
कर्मचारी नेताओं के अनुसार जनरेशन के प्रबंध निदेशक 4 माह के एक्सटेंशन और मुख्य अभियंता सिविल अगले माह रिटायर होने वाले हैं। इस व्यय का अनुमोदन नियामक आयोग से भी प्राप्त नहीं किया है जो कि गंभीर अनियमितता और साजिश की ओर इशारा करता है।
डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी में हालत यह है कि तृतीय श्रेणी के 45% और चतुर्थ श्रेणी के 75% पद रिक्त है वहीं प्रथम श्रेणी के मात्र 5% और द्वितीय श्रेणी के 10% पद रिक्त है । मात्र 2400 संविदा कर्मियों को नियमित किया जाना है जबकि 3800 पद रिक्त है । कर्मचारी पदोन्नति के अभाव में स्टेगनेट होकर वार्षिक वेतन वृद्धि से वंचित है।
ऑफिस में बैठने वाले इंजीनियरों को कंपनी ने 3% तकनीकी भत्ता दे दिया लेकिन वास्तविक रूप से तकनीकी काम करने वाले कर्मचारियों को इससे वंचित रखा है जो कि पावर कंपनीज की कर्मचारी विरोधी मानसिकता को उजागर करता है। महासंघ इसका प्रबल और प्रखर विरोध करता है।
Power Company 13 जनवरी को फिर महा धरना की चेतावनी
छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी महासंघ ने 13 दिसंबर को शाम छत्तीसगढ़ पॉवर कम्पनी मुख्यालय रायपुर के समक्ष जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रबंधन को ज्ञापन सौंप एक माह के भीतर मांगों पर निर्णय लेते हुए आदेश जारी करने की मांग करते हुए चेतावनी दी कि यदि नीयत समय पर मांगे पूरी नहीं हुई तो आगामी 13 जनवरी को मुख्यालय के दोनों द्वार के समक्ष महा धरना दिया जाएगा जिसके लिए प्रबंधन जिम्मेदार होगा।
महासंघ ने पिछले 2016 और 2018 में नियुक्त संविदा कर्मियों को तत्काल नियमित करने, राज्य सरकार की भांति पॉवर कम्पनी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना लागू करने, पिछले 9 महीनों से बंद पदोन्नति चालू करने, चतुर्थ उच्च वेतनमान देने, ठेका श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने सहित 22 मांगे शामिल हैं।
Power Company इन कर्मचारी नेताओं ने किया संबोधित
सभा को सर्व राधेश्याम जायसवाल, अरुण देवांगन, एल पी कटकवार, बी एस राजपूत, हरीश चौहान, सन्तोष शर्मा, प्रमोद कुर्रे, परमेश्वर कन्नौजे, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, सुरेश साहू, पूर्णिमा साहू और संविदा कर्मचारी संघ से हरिचरण साहू, कमलेश भारद्वाज, सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया। संचालन महामंत्री नवरतन बरेठ तथा आभार संजय तिवारी ने किया।