Power Company पावर कंपनी में अब अनुकंपा नियुक्ति में गोलमाल, नियमों को ताक पर रखकर दो दर्जन से ज्यादा…
Power Company रायपुर। छत्तीसगढ़ की सरकारी बिजली कंपनी में चल रहे कारनामों में एक और मामला बाहर आया है। यह मामला पावर कंपनियों में अनुकंपा नियुक्ति से जुड़ा है। प्राप्त जानकारी में अब जनरेशन कंपनी के मृत कर्मचारियों के आश्रितों को डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी में अनुकम्पा नियुक्ति देने की तैयारी की जा रही है।
Power Company क्या है पावर कंपनियों में अनुकंपा नियुक्ति का नियम
जानकारों के अनुसार पावर कंपनी के नियमों के अनुसार तीनों ही कंपनियों को अपने कर्मचारियों के संबंध में सभी दावों का निपटारा अपने अंतर्गत ही करना है जिसके तहत मृत कर्मचारियों के आश्रितों को निर्धारित शैक्षणिक अहर्ता के अनुसार अपनी ही कंपनी में अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की जाएगी।
Power Company जनरेशन की फाइल डिस्ट्रीब्यूशन में पहुंची
कर्मचारी नेताओं के अनुसार पावर कंपनियों द्वारा अपने ही नियम और नीति को दर किनार कर जनरेशन कंपनी ने अपने लगभग दो दर्जन मृत कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति देने के लिए डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को प्रकरण भेज दिया है। डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने इसे स्वीकार भी कर लिया है, जबकि ऐसा कोई नियम ही नहीं है।
Power Company कंपनी के चेयरमैन को भी जानकारी नहीं
कंपनी सूत्रों का दावा है कि इस पूरे मामले में कंपनी चेयरमैन को भी अंधेरे में रखा गया, उन्हें भी नियमों की पूरी जानकारी नहीं दी गई है। कर्मचारी संगठन को इसकी भनक लगते ही विरोध करने का मन बना लिए जाने की जानकारी मिली है।
Power Company भूविस्थापितों को भी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी में नौकरी
यहां यह भी बताते चले कि इससे पहले जनरेशन कंपनी द्वारा भू विस्थापितों को नौकरी देने के मामले में भी खेल किया गया है। कंपनी ने सैकड़ों भू विस्थापित कर्मचारियों को जहां अपने यहां नियमित नियुक्ति प्रदान की वही लगभग 200 से अधिक कर्मचारियों को डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी में संविदा पर लेने को बाध्य कर दिया गया।
सूत्र बताते हैं कि एक बार भू विस्थापित को नियुक्ति की फाइल तत्कालीन प्रबंध निदेशक ने लौटा दिया था लेकिन उनके हटते ही नए प्रबंध निदेशक से इसका अनुमोदन करा किया गया।