Power company पावर कंपनी में प्रमोशन पर घमासान, तीनों MD से मिलकर महासंघ ने जताया रोष

schedule
2024-12-30 | 18:33h
update
2024-12-30 | 18:33h
person
chaturpost.com
domain
chaturpost.com
Power company पावर कंपनी में प्रमोशन पर घमासान, तीनों MD से मिलकर महासंघ ने जताया रोष

Power company रायपुर। छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी महासंघ प्रतिनिधिमंडल ने प्रांतीय अध्यक्ष बी एस राजपूत के नेतृत्व में आज 30 दिसंबर को राकेश शुक्ला MD ट्रांसमिशन, भीमसिंह कंवर MD डिस्ट्रीब्यूशन, कटियार M D जनरेशन से मुलाकात कर महासंघ द्वारा पत्र के माध्यम से अधिकारियों कर्मचारियों के एक साथ पदोन्नति आदेश जारी करने की मांग की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए एकतरफा पदोन्नति आदेश जारी किए जाने पर रोष प्रगट करते हुए कर्मचारियों के पदोन्नति आदेश भी तत्काल जारी करने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि ऐसा न होने पर आगामी 13 जनवरी को मुख्यालय में महा धरना दिया जाएगा।

Oplus_131072

Power company महासंघ प्रतिनिधिमंडल ने अवगत कराया कि 16 अप्रैल 2024 को न्यायालय के निर्णय के 8 माह बीत जाने के बाद 17 दिसंबर को पदोन्नति के लिए परिपत्र जारी करने के मात्र एक सप्ताह बाद ही 24 दिसंबर को अधिकारियों के पदोन्नति आदेश जारी किए गए।

Advertisement

यह भी पढ़िए राज्य पुलिस सेवा के दर्जनभर अफसरों का ट्रांसफर AMP

ऐसा इसलिए हो सका क्योंकि पिछले आठ महीने से अधिकारियों के पदोन्नति के लिए सभी विकल्प तैयार रखे गए थे, लेकिन कर्मचारियों के पदोन्नति करने वाले विभागों को अंधेरे में रखा गया था या ये विभाग जानबूझकर अंजान बने रहे। बिजली कर्मचारी महासंघ इसका प्रबल विरोध करते हुए तत्काल पदोन्नति संबंधी कार्यवाही की मांग करता है। प्रबंध निदेशकों ने बिजली कर्मचारी महासंघ प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि किसी भी कर्मचारी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा तथा बगैर सेवानिवृत्ति के कगार पर आने वाले कर्मचारियों के पदोन्नति आदेश सबसे पहले जारी किए जाएंगे।

Power company महासंघ प्रतिनिधिमंडल में प्रांतीय अध्यक्ष बीएस राजपूत, राष्ट्रीय विद्युत सेवानिवृत कर्मचारी महासंघ के अखिल भारतीय महामंत्री अरुण देवांगन, प्रदेश संगठन मंत्री हरीश चौहान और शिवेंद्र दुबे,संयुक्त महामंत्री नेहरू कश्यप, प्रदेश उपाध्यक्ष डी के यदु कोषाध्यक्ष तेजप्रताप सिन्हा कार्यालय मंत्री कोमल देवांगन और राजेश देशमुख सम्मिलित रहे।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
chaturpost.com
Privacy & Terms of Use:
chaturpost.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
30.12.2024 - 18:52:09
Privacy-Data & cookie usage: