प्रमुख खबरें

CG News गायों की कब्रगाह: उरला क्षेत्र में एक साथ कई गायों की मौत, कांग्रेस ने जारी किया फोटो-वीडियो

CG News  रायपुर। राजधानी रायपुर के औद्योगिक क्षेत्र उरला से बड़ी खबर आ रही है। वहां एक साथ कई गायों की लाश मिली है। इससे पूरे क्षेत्र के पशुपालकों के मन में दहशत का माहौल है। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन का अमला मौके पर पहुंच गया है। इस बीच कांग्रेस के नेता भी वहां पहुंच गए हैं। कांग्रेस ने घटना की फोटो और व‍ीडियो जारी करते हुए सरकार पर निशाना साधा है।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस फिर निकालेगी न्‍याय यात्रा, इस बार 4 दिन में 45 किलोमीटर चलेगें PCC चीफ

घटना उरला के कन्‍हेरा की है। वहां आज सुबह बड़ी संख्‍या में गाय और गौवंश की मौत की खबर आई। बताया गया कि वहां एक के बाद एक कई गाय और गौवशं की मौत हो चुकी है। किसी ने इसकी सूचना उरला थाना को दी। इसके बाद मौके पर पुलिस, जिला प्रशासन और नगर निगम का अमला पहुंच गया है। इस मामले में अभी प्रशासन का पक्ष प्राप्‍त नहीं हुआ है। जिला प्रशासन के अफसरों के अनुसार पूरे मामले की जांच की जाएगी।

CG News  कांग्रेस ने सरकार को बताया जिम्‍मेदार

कांग्रेस ने गौवंश की मौत के लिए राज्‍य सरकार को जिम्‍मेदार ठहराया है। कांग्रेस के संचार विभाग के प्रदेश अध्‍यक्ष सुशील आनंद शुक्‍ला ने फोटो और वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किया है। उन्‍होंने गायों की मौत के लिए साय सरकार को जिम्‍मेदार ठहराया है। कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्‍यक्ष शुक्‍ला ने आरोप लगाया है कि सरकारी गोदाम से निकला कचारा खाने के कारण गायों की मौत हुई है।

CG News  गोठान बंद होने के कारण भटक रहे मवेशी

कांग्रेस का आरोप है कि कांग्रेस सरकार के दौरान बनाए गए सभी गोठानों को साय सरकार ने बंद कर दिया है। इसकी वजह से मेवशियों को चारा की तलाश में भटकना पड़ रहा है। कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्‍यक्ष शुक्‍ला बताया कि कन्‍हेरा गांव में चारों तरफ गाय और गोवंश की लाशे पड़ी हुई है। ऐसा लग रहा है पूरा कन्‍हेरा गांव गायों का शमशान बन गया है।

यह भी पढ़ें- छत्‍तीसगढ़ कांग्रेस ने बनाई 10 नई कमेटियां, 100 से ज्‍यादा नेताओं को किया शामिल…

Back to top button