राज्य

Weather छत्‍तीसगढ़ का मौसम: छाए रहेंगे बादल, कल बन रही बारिश की संभावना

Weather रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में फिर बारिश की संभावना बन रही है। मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि आज (7 अप्रैल) को मौसम शुष्‍क रहेगा। इस दौरान राज्‍य में कहीं- कहीं बादल छाए रह सकते हैं। वहीं, 8 अप्रैल को दक्षिणी छत्‍तीसगढ़ में बारिश हो सकती है। इसका असर राज्‍य के मध्‍यम क्षेत्र तक के तापमान पर पड़ सकता है।

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान में एक से तीन डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है। इस दौरान बस्‍तर संभाग में एक- दो स्‍थानों पर तेज हवा और मेघ गर्जना के साथ हल्‍की बारिश हो सकती है।

Weather पश्चिमी विक्षोभ से प्रभावित होगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार हिमालय क्षेत्र में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। वहीं, पूर्वी बिहार से पूर्वी विदर्भ तक एक चक्रवात सक्रिय है। इसकी द्रोणिका रेखा झारखंड और छत्‍तीसगढ़ से होकर गुजर रही है। इसी सिस्‍टम के कारण छत्‍तीसगढ़ का मौसम भी प्रभावित हो रहा है।

Weather उत्‍तरी और दक्षिणी छत्‍तीसगढ़ में फिलहाल गर्मी से राहत

छत्‍तसगढ़ का मैदानी क्षेत्र फिर एक बार गर्मी की चपेट में आ गया है, लेकिन उत्‍तरी और दक्षिणी क्षेत्र में अभी लोगों को राहत है। सरगुजा और बस्‍तर संभाग में फिलहाल रात का तापमान सामान्‍य से नीचे चला गया है, जबकि दिन का अधिकतम तापमान सामान्‍य से थोड़ ऊपर चल रहा है। इसके विपरीत मध्‍य क्षेत्र के ज्‍यादातर स्‍थानों पर दिन और रात का तापमान सामान्‍य से ऊपर चला गया है।

रायपुर और बिलासपुर का अधिकतम तापमान 40 से ज्‍यादा

रायपुर और बिलासपुर में फिर एक बार गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। दोनों ही शहरों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया है। रायपुर का अधिकतम तापामन सामान्‍य से दो डिग्री ज्‍यादा 40.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। वहीं, न्‍यूनतम तापमान 24.9 रिकार्ड किया गया, जो सामान्‍य से करीब एक डिग्री ज्‍यादा है। बिलासपुर का अधिकतम तापमान 40.4 रिकार्ड किया गया जो सामान्‍य से 1.7 डिग्री सेल्सियस अधिक है। न्‍यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहा जो लगभग सामान्‍य है।

सुशासन तिहार से पहले प्रशासनिक सर्जरी की तैयारी: कलेक्‍टर हो सकते हैं प्रभावित

Back to top button