Prakruti Parikshan: पावर कंपनी के कर्मियों का होगा टेस्ट, तैयारी के लिए आज शाम मुख्यालय में होगा प्रजेंटेशन
Prakruti Parikshan: रायपुर। पावर कंपनी के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का टेस्ट होगा। कंपनी के एचआर की तरफ से इसके संबंध में एक परिपत्र जारी किया गया है। इसमें बताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आयुर्वेद सिद्धांत पर आधारित देश के 01 करोड़ नागरिकों के शारीरिक प्रकृति (वात-पित्त-कफ) का परीक्षण, संविधान दिवस 26 नवंबर 2024 से प्रारंभ होकर 25 दिसंबर 2024 तक Prakruti Parikshan App के माध्यम से करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
इस अभियान के अंतर्गत गूगल प्लेस्टोर से एप को डाउनलोड कर अपने मोबाईल नंबर से लॉग-इन कर सकते हैं। छत्तीसगढ़ राज्य पॉवर कंपनियों के विद्युत कर्मी निम्नानुसार अपनी प्रकृति परीक्षण करवा सकते हैं-
ब्रेकिंग न्यूज़: विष्णुदेव सरकार ने बदल दिया एक और योजना का नाम
1. प्रकृति परीक्षण शासकीय आयुर्वेद कालेज, रायपुर के प्रोफेसर और प्रशिक्षित छात्र-छात्राओं की टीम द्वारा पूर्व सूचना (अपांइटमेंट) पर विद्युत सेवाभवन /लोड-डिस्पेच के सभाकक्ष में शिविर लगा कर किया जाएगा, जिसकी सूचना समय-समय पर व्हाट्स अप के माध्यम से दी जाएगी।
2. मोर बिजली कंपनी ऐप में दी गई लिंक से या गूगल प्लेस्टोर से Prakruti Parikshan App को डाउनलोड कर अपने मोबाईल नंबर से लॉग-इन करना है।
3. लॉग-इन करने के बाद मोबाईल की स्क्रीन पर एक क्यूआर कोड आएगा।
4. इस क्यू आर कोड को शासकीय आयुर्वेद कालेज की टीम के सदस्य मोबाईल से स्कैन करेंगे।
5. आपकी प्रकृति का परीक्षण करने के लिये टीम के सदस्यों द्वारा आपसे 40 से 50 आसान सवालों के जवाब पूछे जाएंगे, जिसे वे अपने मोबाईल के माध्यम से आयुष मंत्रालय के वेबसाईट में अपलोड करेंगे। दी गई जानकारी गोपनीय रहेगी क्योंकि वह उनके मोबाईल में संरक्षित नहीं हो सकती है।
6. परीक्षण उपरांत मोबाईल पर “डिजिटल प्रकृति परीक्षण कार्ड” प्राप्त होगा।
7. मोबाईल स्क्रीन पर डिजिटल कार्ड के उपर Click here को क्लिक करने से आपकी प्रकृति के अनुरुप सेहतमंद रहने के लिए आवश्यक आहार, दिनचर्या, ऋतुचर्या और परहेज से संबंधित जानकारियां डाउनलोड किया जा सकता है।
बिजली कंपनियों के निजीकरण का विरोध, देशभर से उठ रही आवाज, JAISA ने लिखा CM को पत्र..
आयुर्वेद का मूल सिद्धांत है “स्वस्थ व्यक्ति के स्वास्थ्य की रक्षा एवं रोगी की चिकित्सा”। आयुर्वेद पद्धति के 85 फीसदी हिस्से में विभिन्न ऋतुओं में जनसमान्य के सेहतमंद रहने के लिए आवश्यक आहार, दिनचर्या, ऋतुचर्या और परहेज से संबंधित जानकारियां बताई गई हैं, जिसे विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यू.एच.ओ.) ने भी मान्यता दी है। हर घर, आयुर्वेद के उद्देश्य से शुरू किया गया प्रकृति परीक्षण अभियान कैशलेस योजना के हितग्राहियों को सेहतमंद रखने में महत्वपूर्ण साबित होगा।
Prakruti Parikshan: शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के टीम द्वारा प्रकृति परीक्षण अभियान की विस्तृत प्रस्तुति (Presentation) 06 दिसंबर 2024 को शाम 4.30 बजे से विद्युत सेवाभवन के द्वितीय तल पर स्थित सभा कक्ष में दी जाएगी। एचआर ने पॉवर कंपनी के प्रत्येक कार्यालय प्रमुखों से इस अभियान की जानकारी प्राप्त करने और इसमें शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय की टीम को आवश्यक सहयोग प्रदान करने के लिए कम से कम एक अधिकारी को इस प्रेजेंटेशन और वर्कशाप में शामिल होने के लिए कहा गया है।