January 19, 2025

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

Rajim Kumbh राजिम कुंभ के भव्‍य आयोजन की तैयारी, 52 एकड़ में मेला, जानिए-कुंभ में क्‍या- क्‍या रहेगा खास

Rajim Kumbh

Rajim Kumbh रायपुर। छत्‍तीसगढ़ का प्रयाग कहे जाने वाले राजिम में कुंभ कल्‍प की तैयारी तेज हो गई है। बीते वर्षों की तुलना में इस बार राजिम कुंभ भी भव्‍य होगा। पहले की अपेक्षा इस बार मेला का क्षेत्र भी ज्‍यादा होगा। श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं का भी विस्‍तार किया जा रहा है। राजिम कुंभ कल्‍प की तैयारी को लेकर बैठकों का दौर चल रहा है।

Rajim Kumbh जानिए.. इस बार कब से शुरू हो रहा राजिम कुंभ

राजिम कुंभ कल्‍प 2025 का आयोजन इस बार 12 फरवरी से शुरू होगा। यानी अब करीब महीनेभर का समय रह गया है। इसी तरह से तैयारियां तेज कर दी गई है। राजिम कुंभ कल्‍प 12 फरवरी से शुरू हो कर 26 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान कुंभ साधु संतों के साथ बड़ी संख्‍या में श्रद्धालु भी आएंगे। इनके लिए पर्याप्‍त इंतजाम किए जा रहे हैं।

Rajim Kumbh नए क्षेत्र में लगेगा मेला

राजिम कुंभ कल्‍प 2025 में मेला नए क्षेत्र में लगाया जाएगा। इसके लिए 52 एकड़ क्षेत्र को चिन्हित किया गया है। वहां आने-जाने से लेकर श्रद्धालुओं के लिए सभी तरह की बुनियादी सुविधाएं उपलब्‍ध कराने की तैयारी चल रही है। स्‍थानीय लोगों की दुकानों के साथ ही सरकारी विभागों के स्‍टाल भी लगाए जाएंगे, जहां लोगों को विभाग की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। लोगों के मनोरंजन के लिए मीना बाजार का भी आयोजन किया जाएगा।  राजिम कुंभ कल्‍प 2025 क्षेत्र में हैलीपेड भी बनाया जा रहा है।

Rajim Kumbh जानिए.. इस बार कहां होगा संत समागम और गंगा आरती

राजिम कुंभ कल्‍प 2025 में बड़ी संख्‍या साधु- संत भी पहुंचेंगे। इस संत समागम के लिए अलग व्‍यवस्‍था की गई है। संत समागम पुराने मेला क्षेत्र में ही होगा। इसके साथ ही कुंभ के दौरान गंगा आरती का भी आयोजन किया जाएगा। गंगा आरती भी पहले की ही तरह पुराने क्षेत्र में ही होगा। इसके अतिरिक्‍त बाकी सभी आयोजन नए मेला क्षेत्र में होगा। इसमें सांस्‍कृतिक कार्यक्रम भी शामिल है।

Rajim Kumbh की तैयारी को लेकर बैठक

राजिम कुंभ कल्‍प 2025 की तैयारी को लेकर बैठक का दौर जारी है। रायपुर संभाग आयुक्‍त की मौजूदगी में सोमवार को बैठक हुई। इसमें जनप्रतिनिधियों के साथ सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे। इस बैठक में अब तक की तैयारियों की समीक्षा के साथ ही पार्किग आदि के लिए टेंडर जारी करने की प्रक्रिया जल्‍द शुरू करने का फैसला किया गया है।

Rajim Kumbh राजिम कुंभ कल्‍प 2025 के लिए बनाई गई दो कमेटी

राजिम कुंभ कल्‍प 2025 के भव्‍य आयोजन के लिए राज्‍य सरकार ने दो कमेटी बनाई है। इसमें एक स्‍थानीय कमेटी और एक मुख्‍य कमेटी शामिल है। स्‍थानीय कमेटी में केवल अधिकारी हैं, जबकि मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय की अध्‍यक्षता में बनी दूसरी कमेटी में जनप्रतिनिधियों के साथ अधिकारी भी शामिल हैं। कमेटी में कौन- कौन है शामिल जानने के लिए यहां क्लिक करें

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .